Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अफजाल की ‘सियासत’ को बचाने के लिए Akhilesh-Shivpal का प्लान

अफजाल की ‘सियासत’ को बचाने के लिए अखिलेश-शिवपाल का प्लान ! गाजीपुर में जोरशोर से चर्चा, अफजाल की बेटी नूरिया संभालेगी मोर्चा

अफजाल की ‘सियासत’ को बचाने के लिए Akhilesh-Shivpal का प्लान ! | The Rajneeti

पिता की सियासत का बदला लेने वो आ रही है… गाजीपुर में पिता की विरासत बचाकर रहेंगी !
अखिलेश-शिवपाल स्वागत के लिए तैयार… सपा से वो करेंगी… मोदी-योगी पर बड़ा प्रहार !
गाजीपुर में अफजाल अंसारी की बेटी की सियासत में उतरने की हो रही चर्चा… कहने वाले तो कह रहे वो बीजेपी के खिलाफ खोलेंगी मोर्चा

जब से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की सांसदी गई है… जब से उपचुनाव की बात होने लगी है… तब से गाजीपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर तरह-तरह की बातें सियासी गलियारे में की जा रही हैं… किसी का मानना है… कि अफजाल अंसारी के भतीजे और वर्तमान में मुहम्मदाबाद सीट से सपा के सिंबल पर निर्वाचित विधायक सुहेब अंसारी उनकी राजनीतिक विरासत संभाल सकते हैं… अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली सीट पर उन्हें समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ा सकती है… लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अंसारी बंधुओं में सबसे बड़े और शोएब अंसारी के पिता सिबगतुल्लाह अंसारी संसदीय सीट पर निर्वाचित किए जाने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं… लेकिन इन सबके बीच एक और नाम की चर्चा होने लगी है… वो गी अफजाल अंसारी की सियासी विरासत की असल वारिश मानी जा रही है…

जीहां गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की सबसे छोटी बेटी नूरिया अंसारी अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए सियासी मैदान में उतर सकती हैं… एक मई को लोकसभा सचिवालय ने 4 साल की सजा होने के बाद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर करने का ऐलान कर दिया… इसके बाद गाजीपुर में उपचुनाव होना तय माना जा रहा है.. ऐसे में अंसारी परिवार अफजाल की बेटी नूरिया को राजनीति में लॉन्च कर सकता है… कहा जा रहा है कि नूरिया पहले भी अपने पिता के राजनीतिक काम काज में मदद करती रही हैं…

नूरिया की शिक्षा, दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हुई है… उन्होंने मनोविज्ञान में एमए किया है… नूरिया ने सायकोलॉजिकल काउन्सलिंग में ट्रेनिंग लिया है… वो ह समय तक दिल्ली में चाइल्ड कॉउंसिलर के तौर में भी काम कर चुकी हैं… फिलहाल राजनितिक गलियारे में इस बात को भी लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं कि नूरिया गाजीपुर उपचुनाव में किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी? जबकि अफजाल अंसारी 2019 के चुनावों के पहले एसपी-बीएसपी-लोकदल एलायंस से बीएसपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे…

ज्यादातर लोगों का मानना है कि गाजीपुर उपचुनाव में नूरिया समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं… इस बात की संभावना इससे भी प्रबल होती मानी जा रही है कि कुछ महीनों पहले शिवपाल यादव ने कहा था… अफजाल अंसारी का एसपी में स्वागत करने में उत्सुकता दिखाई थी… बता दें कि साल 2024 के मई महीने में लोकसभा चुनाव होना है.. इससे पहले कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दर्ज गैंगेस्टर ऐक्ट के एक मुकदमे में अफजाल को सजा 29 अप्रैल को सुनाई गई है…अफजाल को 4 साल की सजा और 1 लाख के अर्थदंड से दंडित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लोकसभा सचिवालय ने 1 मई को उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की सूचना को गजट कर सार्वजनिक कर दिया है..

Exit mobile version