Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अब सपा नेता ये क्या बोल गए ! Akhilesh Yadav सुनेंगे तो गुस्से से लाल हो जाएंगे

छवि मैटर नहीं रखता… वो कैसा भी हो… धंधा उसका भले ही गोरखधंधा वाला हो…. लेकिन उसमें एक आदत तो होनी चाहिए, सपा के एक कद्दावर नेता को अपराधियों से परहेज नहीं… बस जिताऊ होना चाहिए ! अखिलेश के ‘खास’ नेता ने ये कह दिया… आप भी सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे… कहेंगे ऐसा कैसे

अब सपा नेता ये क्या बोल गए ! Akhilesh Yadav  सुनेंगे तो गुस्से से लाल हो जाएंगे !। The Rajneeti

छवि मैटर नहीं रखता… वो कैसा भी हो… धंधा उसका भले ही गोरखधंधा वाला हो…. लेकिन उसमें एक आदत तो होनी चाहिए
सपा के एक कद्दावर नेता को अपराधियों से परहेज नहीं… बस जिताऊ होना चाहिए !
अखिलेश के ‘खास’ नेता ने ये कह दिया… आप भी सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे… कहेंगे ऐसा कैसे कह दिया

वो कह रहे हैं… टिकट तो देंगे… जरूर देंगे… क्यों नहीं देंगे… भले ही वो आपराधिक छवि का क्यों ना हो….टिकट देंगे… लेकिन बस एक शर्त रख दिया है… जो भी दबंग हो… जो भी अपनी दबंगई दिखाता हो… उसके पास इतनी ताकत हो कि जनता का वोट अपने पाले में ला सके… जनता भले ही खौफ में आकर उसे वोट दें… लेकिन जनता का वोट मिलना चाहिए…. उन सबको निकाय चुनाव में टिकट मिलेगा…. ये बात कोई और नहीं कह रहा है… बल्कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक मजबूत सिपहसालार कह रहा है… जिसकी प्रतिभा को भांपकर अखिलेश ने उन्हेंजिला अध्यक्ष बनाया… अब वो कह रहे हैं… हां हां दे देंगे टिकट..आपराधिक छवि का हुआ तो भी..बस प्रत्याशी जिताऊ होना चाहिए..ये शब्द किसी ऐरे गैरे के नहीं बल्कि हरदोई के सपा अध्यक्ष वीरे यादव के हैं.. वीरे यादव ऑन कैमरा कह रहे हैं कि अगर निकाय चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का भी होगा तो भी उसे पार्टी टिकट देगी.

यूपी के हरदोई में सपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है… उनका कहना है कि चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी आपराधिक छवि का भी होगा तो भी टिकट मिलेगी…. आपको बता दें कि सपा के नए जिलाध्यक्ष पर हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही कई अन्य आरोप हैं. हालांकि, इन मामलों को लेकर उनका कहना है कि वो सरकार के खिलाफ हैं… इसलिए कभी भी केस हो सकते हैं….यहां तक तो ठीक लेकिन इससे आगे टिकट देने के लिए जो प्राथमिकता रखी… वो गले उतर नहीं पाया… जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में वीरे यादव ने कहा, निकाय चुनाव में उसी को टिकट मिलेगी जो जीतने वाला होगा… फिर क्यों न वो आपराधिक छवि का हो… अगर, जीतने वाला है तो टिकट दी जाएगी. जब तक न्यायालय दंड न दे… कोई अपराधी नहीं होता. हमारे माननीय नेता जी पर एक रात में 149 केस दर्ज किए गए थे..अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इनकी बात सुनेंगे तो क्या कहेंगे… यही कहेंगे अरे भाई क्या जरूरत थी ये कहने की… बैटे बिठाए आपने तो मुद्दा दे दिया…

Exit mobile version