केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर एसपी आफिस से रवाना किया। हाथों में अलग अलग स्लोगन लिखे तख्ती बैनर को लेकर रैली में निकले बच्चो ने हेलमेट जरूरी है समेत कई तरह के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोककर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया… जिसके बाद बाइक सवारों ने भी आगे से हेलमेट पहनने का वादा किया। पूरी रैली में यातायात पुलिस के सिपाही और दरोगा ही दिखाई दिए जबकि जिसके यातायात विभाग की जिम्मेदारी थी उस आरटीओ विभाग के किसी भी अधिकारी ने बच्चो की इस जागरूकता रैली में आना मुनासिब नही समझा। सीओ गौरीगंज रामरतन की अगुवाई में जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित एसपी ऑफिस से निकली बच्चो की जागरूकता रैली ने पूरे कस्बे में घूमकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।