बीजिंग, 17 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार द्वारा पहले कोविड-19 मामले की घोषणा किये जाने के एक महीने पहले फ्लोरिडा में कम-से-कम 170 संदिग्ध कोविड-19 मरीज पाये गये थे। फिलहाल चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) ने फ्लोरिडा में इस जनवरी में संदिग्ध कोविड-19 लक्षण से ग्रस्त 67 वर्षीय टाइस पेप्पर के साथ एक विशेष साक्षात्कार किया।
टाइस पेप्पर ने सीजीटीएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहले उन्हें सिरदर्द, गंभीर खांसी और बुखार आया और सांस लेने में कठिनाई भी महसूस हुई। 3 फरवरी को वे एक स्थानीय आपात देखभाल संस्थान गयीं। उनका फ्लू परीक्षण किया गया, लेकिन उन्हें कुछ भी बताया नहीं गया। बाद में उन्होंने कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट सुना और एक संबंधित कंपनी खोजी। 8 अप्रैल को उनकी पहली कोरोना वायरस एंटीबॉडी जांच की गयी और एक महीने बाद उनकी दूसरी जांच की गयी। दोनों बार उनके परिणाम पॉजिटिव पाये गये।
कहा जा सकता है कि सरकार की ओर से पुष्टिकृत पहले कोविड-19 मामले के पहले अमेरिकी समुदाय में कोविड-19 महामारी फैलने लगी थी।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
— आईएएनएस