ढाका, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। रोहिंग्या के खिलाफ कथित नरसंहार के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में सुनवाई का सामना करने के बाद म्यांमार के रुख में नरमी आई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमिन ने यह बात कही।
बीडीन्यूज24 के मुताबिक, मोमिन ने यहां रविवार को कहा, उनके रुख में नरमी आई है। उन्होंने मुझे दौरे के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने मुझे यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। यह अच्छी पहल है।
उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि मैं एक बार सभी रोहिंग्याओं के लौटने के बाद वहां जाऊंगा। तब मैं उनसे मिलूंगा। अब उन्होंने (म्यांमार) मुझे फिर से आमंत्रित किया है। देखते हैं कि क्या किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि यह एक अनौपचारिक निमंत्रण है।
मोमिन ने आगे कहा, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे यहां आएं और अपने लोगों (रोहिंग्या) की अपेक्षाओं को समझने के लिए उनसे बात करें। इससे स्वदेश भेजने में आसानी हो सकती है।
–आईएएनएस