Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आरजेडी की सियासत से निकला ‘नमकीन लड्डू’

आरजेडी की सियासत से निकला ‘नमकीन लड्डू’… बीजेपी को ओर बढ़ाकर कहा ‘लीजिए साहब’, हंगामा हो गया !



बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी की डिमांड… बीजेपी की सियासत को RJD के विधायकों ने लिया ‘रिमांड’
विधानसभा के बाहर बीजेपी MLA तांव के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे… आरजेडी विधायकों ने मौज के साथ कहा लीजिए ‘हुजूर’
बीजेपी का पहला प्रयास हुआ फेल… हो गया बड़ा खेल… जश्न में डूबकर आरजेडी समर्थक उठाने लगे सवाल


बहुत कोशिश की थी… बहुत ही जोर लगा दिया…. कैसे भी आरजेडी प्रमुख लालू यादव जेल चला जाए… पूरा लालू परिवार सलाखों के पीछे आ जाए… लेकिन जो सोचा था… वो हुआ नहीं… जो नहीं सोचा था… वहीं हो गया…. बीजेपी की राजनीति के साथ खेल हो गया… पूरी रणऩीति फेल सी अभी दिखने लगी… तो आरजेडी में जश्न का माहौल हो गया… आरजेडी के विधायक, कार्यकर्ता समेत समर्थकों में उत्साह सातवें आसमान पहुंच गया… इसलिए एक ऐसी कोशिश की… जो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों को रास नहीं आया… वो हंगामा की दुनिया में चले गए… हंगामा बरपाने लगे है… ऐसा हंगामा बरपा कि लड्डू कांड हो गया… लड्डू कांड क्या उस पर आए है… उससे पहले जान लीजिए… लालू परिवार को राहत मिली है… उससे बिहार की राजनीति बदलने वाली है… क्योंकि आरजेडी प्रमुख लालू यादव को खुलकर राजनीति करने का मौका मिल गया गया… जिसका आरोप सरकार की ओर से लगाया है… उसमे तत्कालिक राहत मिली है… लालू को ये तत्कालिक राहत ना सिर्फ तेजस्वी यादव बल्कि महागबंधन की नींव को मजबूत करने के लिए काफी है…लड्डू कांड लालू यादव को मिली राहत से ही पनपा है…
बिहार में लड्डू कांड पर चर्चा है… ये लड्डू कांड बजट सत्र के दौरान विधानसभा के गेट पर देखने को मिला… ये कांड तब हुआ जब बीजेपी के विधायक सदन के बाहर धरना दे रहे थे… बीजेपी के सदस्य तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे… तभी आरजेडी के विधायकों ने बीजेपी के जले पर नमक छिड़क दिया…ये नमक मीठे लड्डू का था… धरना दे रहे बीजेपी विधायकों को RJD विधायक लड्डू खिलाने पहुंच गए… तब बीजेपी के सारे विधायक सदन के बाहर ही थे… इसके बाद तो सदन के बाहर सियासी संग्राम ही छिड़ गया… RJD विधायक के लड्डुओं पर बीजेपी हत्थे से उखड़ गई…
दरअसल 15 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेल में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को जमानत दी है… जमानत मिलने की खुशी में आरजेडी एमएलए बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाने पहुंच गए… इसके बाद तो माहौल ही गर्म हो गया… आरजेडी विधायक मनोज यादव हाथ में लड्डू का डब्बा लेकर बीजेपी विधायकों के नजदीक पहुंचे… तभी बीजेपी विधायक मनोज यादव पर भड़क गए… पहले तो हल्की नोकझोंक हुई उसके बाद लड्डू के डिब्बे पर पर हाथ चला दिया गया… उधर इसी मामले में बीजेपी विधायक ने सनसनी फैला दी… निलंबित बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने आरोप लगाया कि महागठबंधन फूड पॉइजनिंग वाला जहर युक्त लड्डू खिलाकर विपक्ष को मारने की साजिश कर रहा है..

Exit mobile version