इतिहास में पहली बार..बाघ के चलते कर्फ्यू की पड़ी दरकार ! पौड़ी में टाइगर का डर…बंद हो जाते हैं शाम होते ही घर !

इतिहास में पहली बार..बाघ के चलते कर्फ्यू की पड़ी दरकार !
पौड़ी में टाइगर का डर…बंद हो जाते हैं शाम होते ही घर !
इंसानी खून का प्यासा बाघ…लगाए बैठता है हमेशा घात !
टाइगर बन गया आमदखोर…दहशत है इलाके में घनघोर !

एक टाइगर और भयानक डर की दांस्ता हो गई है….इंसानी खून का प्यासा टाइगर बार बार आबादी वाले इलाकों को टारगेट कर रहा है…टाइगर को लोग खदेड़ रहे हैं कि वो जंगल की हो जाए लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है…क्योंकि टाइगर के टारगेट पर सिर्फ भीड़ है…क्योेंकि वो इंसानी खून का स्वाद पा चुका है….हम आपको बता रहे हैं उत्तराखंड की एक जिले की खबर…जहां आज की तारीख में एक खूंखार टाइगर ने लोगों की जीना दुश्वार कर दिया है..लोग राहत की सांस नहीं ले पा रहे हैं…हाल ऐसा है कि…दिन में तो लोग निकल रहे हैं लेकिन शाम होती ही घरों में कैद हैं…शाम के बाद टाइगर अपने शिकार पर निकलता है…लेकिन ऐसा क्या हो गया है कि…टाइगर बार बार इंसानों के पीछे आ रहा….ये समझ से परे है…क्योंकि बाघ की खूनी बादशाहत अब शिकार कर बैठी है….उसे ये नहीं पता की हाल क्या होगा..अंजाम क्या होगा…बाघ की दहशत ऐसी है कि…पूरे शहर को कर्प्यू में बदल दिया गया है…बडी़ बड़ी टीमें तैनात कर दी गई हैं..वो सिर्फ एक टाइगर के लिए….

दूसरे टाइगर से हमले का स्टाइल है अलग!

टाइगर के शिकार करने की स्टाइल देख लोग हैरत में हैं….लोगों का कहना है कि..बाघ अपने कदम धीरे धीरे आबादी की ओर लाता है….फिर अचानक रुक जाता है…जब देखता है कि…कोई इंसान उसके पास से गुजर रहा है तो झपटा मार देता है….और लेकर जंगल में चला जाता है.,..,टाइगर के इस कहर से लोग दहशत में है..क्योंकि अब तक 2 लोगों को ये बाघ निवाला जो बना चुका है…टाइगर के चलते स्कूली बच्चे भी घर से निकलने से कतरा रहे हैं..आखिर इस बाघ की दहशत इंसानों की ओर क्यों है…क्या वजह है कि…बाघ बार बार इंसान को खाकर अपनी भूख मिटा रहा है….जब हमने इस मामले में रिसर्च किया तो बहुत बड़े राज से पर्दा उठ गया….पता चला की इस वजह से ये बाघ बार बार इंसानों को निशाना बना रहा है…जब आप भी सुनेंगे कि बाघ ऐसा कर सकता है….तो यकीन नहीं होगा…कि एक टाइगर भी कभी बदले की भावना ले सकता है….क्योंकि टाइगर तो जानवर है लेकिन वो सिर्फ एक टारगेट पर है…क्योंकि आदमखोर बन चुका है..

कैसे आदमखोर बनते जा रहे बाघ ?

टाइगर के इस रवैये को देख जहां लोग हैरत में हैं.,..तो वहीं इसका सीधा सीधा असर समय में बदलाव का भी है…क्योंकि बाघ इतनी आसानी से इंसानोें के पीछे पड़ते नहीं है…कोई न कोई मामला होता है जब ऐसा होता है….रिसर्च में पता चला की…बाघ जंगल से आबादी की ओर खाने के लिए आया था…पहले मवेशियों को शिकार बनाता था…लेकिन एक दिन मवेशी उसकी चपेट में नहीं आया…भूख के मारे बाघ ने अपने कदमों को धीरे धीरे आबादी की ओर ले जाने लगा…अचानक ऐसा हुआ कि…सब हैरत में पड़ गए…क्योंकि बाघ ने एक इंसान को निवाला बना लिया था…

उत्तराखंड के पौड़ी में टाइगर मचा रखा है आतंक

दरअसल ये स्टोरी है उत्तराखंड के पौड़ी जिले की…जहां रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक के बाघ के आतंर से करीब 25 गांवों में शाम सात से सुबह छह बजे तक क्फूर्य लगा दिया है….साथ ही क्षेत्र में धारा 144 भी लागू है…..बाघ को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है और उसे बेहोश करने के लिए टीम तैनात कर दी गई है….प्रशासन ने क्षेत्र में दिन के समय भी अकेले आवाजाही न करने की हिदायत जारी की है….बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के आला अधिकारी प्रभावित गांव में डेरा डाले हुए हैं….ये टाइगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 20 से अधिक पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है…..वहीं बाघों की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है….. इसके साथ ही डीएम ने लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल तहसील के अंतर्गत डल्ला गांव पहुंचे….जहां उन्होंने बाघ के हमले में पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया…