कोलकाता, 2 जुलाई (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को घोषणा की है कि इस महान खिलाड़ी को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बनाए जाने वाले म्यूजियम में जगह मिलेगी।

वीक्स का बुधवार को बारबाडोस में 95 साल की उम्र में निधन हो गया।

सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा है, वीक्स क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम थे। उनकी कमी पूरे खेल जगत को महसूस होगी। वह यहां हमारे द्वारा विशेष रूप से याद रखे जाएंगे क्योंकि उन्होंने स्वतंत्र भारत में ईडन गार्डन्स में पहला शतक जमाया था। हमने फैसला किया है कि उनके नाम को ईडन गार्डन्स में बनाए जाने वाले क्रिकेट म्यूजियम में स्थायी तौर पर जगह दी जाएगी। म्यूजियम का काम कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा।

सीएबी साथ ही उस टेस्ट मैच को वार्षिक पुरस्कार समारोह में शामिल करेगी।

डालमिया ने इस पर कहा, हम स्वतंत्र भारत में इस स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच को इस साल के अंत में होने वाले अपने वार्षिक अवार्ड सामारोह में याद करेंगे।

–आईएएनएस