लंदन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग में गुरुवार को एक चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला। प्रमुख क्लबों में से एक आर्सेनल को ब्राइटन के हाथों 1-2 से हार मिली।लंदन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग में गुरुवार को एक चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला। प्रमुख क्लबों में से एक आर्सेनल को ब्राइटन के हाथों 1-2 से हार मिली।

एक अन्य मैच में न्यूकैसल यूनाइटेड ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-0 से हरा दिया।

आर्सेनल पर ब्राइटन की जीत में ए. वेब्स्टर और एन. माउपे ने गोल किए। आर्सेनल के लिए ए. लाकाजेटे ने गोल किया।

मैच का पहला गोल वेब्स्टर ने 36 मिनट में किया। लाकाजेटे ने 50 मिनट में स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन माउपे ने 80 मिनट में गोल कर ब्राइटन को फिर आगे कर दिया।

इसी तरह न्यूकैसल ने सेंट मैक्सिम और जे. शेलवे के गोलों की मदद से शेफील्ड को हराकर पूरे तीन अंक हासिल किए।

–आईएएनएस