Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एंडरसन ने फिट रहने के लिए ली बेटियों की मदद

लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घर में रहकर फिट रहने का तरीका निकाल लिया है। एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ बेंच प्रेस एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं।

एंडरसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बेटियां मेरी ट्रेनिंग में मदद कर खुश है।

कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में तमाम गतिविधियां बंद हैं और इसी कारण इंग्लैंड का क्रिकेट सीजन भी रुका हुआ है।

एंडरसन ने पहले कहा था कि उन्हें जल्दी क्रिकेट सीजन शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से लिखा था, ऐसी भी संभावना है कि इस ग्रीष्मकाल में हम एक भी गेंद नहीं फेंक पाएं।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी। एंडरसन इस समय पसली में चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में लगी थी।

–आईएएनएस

Exit mobile version