Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

एलएनआईपीई में अलर्ट : छात्रों को दी जा रही छुट्टी, कुलपति ने बुलाई आपात बैठक

ग्वालियर, 19 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी हलचल के बीच लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बाबत गुरुवार को कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने परिसर में वॉकर्स पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी। परिसर को सैनेटाइज करने के साथ ही विश्वविद्यालय हॉस्टल में रहने वाले सैकड़ों छात्रों को उनके अभिभावकों की अनुमति से घर भी भेजा जा रहा है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता अभिषेक त्रिपाठी ने गुरुवार देर रात आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों की एडवाइजरी मिलने के बाद संस्थान में सभी कक्षाएं बंद कर दी गई थीं। फिलहाल संक्रमण से बचाने के लिए छात्र-छात्राओं को परिसर में ही रखा गया है। परिसर से बाहर उनके आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

वहीं, कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने कहा, जो विद्यार्थी घर जाना चाह रहे हैं, उनके अभिभावकों से स्वीकृति पत्र लेने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जा रही है। एहतियातन बहुत से विद्यार्थियों को गुरुवार देर शाम तक छुट्टी पर भेजा भी जा चुका है। घर गए विद्यार्थियों को आगामी आदेश तक परिसर न लौटने और मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर आने को कहा गया है। जो विद्यार्थी घर नहीं जाना चाहेंगे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी।

कुलपति ने आगे कहा कि अगले आदेश तक परिसर में सभी प्रस्तावित कार्यशालाएं, सेमिनार आदि स्थगित कर दिए गए हैं। बीते शनिवार को ही फिटनेस सेंटर (जिम) को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद किया जा चुका है। परिसर में मेस, लाइब्रेरी और हॉस्टलों को सैनेटाइज कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एलएनआईपीई में देश के दूरवर्ती राज्यों केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिकिक्म आदि के छात्र-छात्राएं हैं। मंत्रालय से अब तक लॉक-डाउन के हालांकि, कोई निर्देश नहीं मिले हैं। निर्देश आने पर हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

–आईएएनएस

Exit mobile version