Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

“का बा “वाली Neha Singh Rathore को मिला Akhilesh Yadav साथ !

"का बा "वाली Neha Singh Rathore को मिला Akhilesh Yadav साथ ! | The Rajneeti Special Report

‘यूपी में का बा 2’ पर पुलिस का नोटिस… नेहा कहने लगी पुलिस से आप परेशान हो गए… पुलिस ने कुछ अलग तरह से दे दिया जवाब
नेहा के सुर के साथ अखिलेश ने सुर मिलाया… ‘यूपी में का बा’ अपने अंदाज में लिख दिया…
यूपी में का बा से अखिलेश का योगी पर अटैक… रवि किशन ने अखिलेश-नेहा को दे दिया जवाब

उत्तर प्रदेश की गायिका नेहा राठौर कुछ समय पहले ‘यूपी में का बा’ गाने से काफी पॉपुलर हुई थीं… अब उनका ‘यूपी में का बा-2’ गाना आया… तो यूपी पुलिस ने रूप अपना रूप दिखाया… फिर भी नेहा राठौर को उस प्यार आ गया… नेहा और पुलिस कर्मियों के बीच संवाद हुआ… दोनों ओर से एक दूसरे के लिए बाते कही… इन्ही बातों ही बातों के बाद सियासत की बॉन्डिंग दो तरीके की दिखने लगी… अखिलेश ने नेहा राठौर के सम्मान में यूपी में का बा 2 को प्रेरणा मानकर… नेहा राठौर की कविताओं को अपने शब्दों में आगे बढ़ाय़ा… उसके जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को घेरने का प्रयास किया…. योगी के शासन को अलग तरह से परिभाषित किया… इधर बीजेपी सांसद रवि किशन को नेहा राठौर और अखिलेश की कही बात आंखों में चुभने लगी तो उन्होंने भी ‘यूपी में का बा’ को अलग तरह से व्याख्या कर दिया… नेहा राठौर और अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से वार कर दिया… बताएंगे आपको अखिलेश ने नेहा और रवि किशन सीएम योगी के सम्मान में क्या कहा… उससे पहले यूपी पुलिस के नेहा के दर पहुंचने पर क्या वो जान लीजिए… तो यूपी पुलिस ‘यूपी में का बा-2’ की पड़ताल के लिए नेहा के दर पर पहुंच गई… नेहा ने पुलिसकर्मियों को प्यार से कहा परेशान हो गए… जवाब पुलिस की ओर से जवाब कुछ इस तरह से मिला…

बहरहाल कुछ ही दिन में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस मिल गया… नेहा राठौर को 21 फरवरी की रात पुलिस का नोटिस मिला.. कानपुर देहात पुलिस के नोटिस में नेहा से 7 सवाल पूछे गए हैं… जिसमें सवाल किए गए है…
आप वीडियो में स्वयं हैं या नहीं… यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या ये वीडियो आपकी द्वारा यूट्यूब चैनल नेहा सिंह राठौर यूपी में काबा सीजन 2 शीर्षक से और अपनेट्विटर अकाउंट पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं…. क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं… यदि हैं तो क्या आपकी ओर से इनका इस्तेमाल किया जाता है या नहीं… वीडियो में इस्तेमाल किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं या नहीं… अगर ये वीडियो ये गीत आपकी ओर से खुद लिखा गया है और आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं…6- यदि गीत किसी अन्य की ओर से लिखा गया है तो क्या आपकी ओर से लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया या नहीं…. गीत से जन्मे कन्क्लूजन से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव की क्या आपको जानकारी है कि नही… अब कानिर देहात पुलिस ने इस पर बार तीन दिन का वक्त दिया है…

लेकिन इस नोटिस के बाद भी लगता नहीं कि नेहा राठौर कानपुर देहात पुलिस से डरी है… पुलिस को जवाब उन्होंने इस अंदाज में दिया… कह रही है…वो एक लोक गायिका हैं और आगे भी ऐसे ही गाती रहेंगी. पुलिस के नोटिस से डरने वाली नहीं हैं…. मैंने लोकगायिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई… कानपुर कांड पर यूपी पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाई, उसको लेकर मैंने गीत गाया… यूपी पुलिस इतनी एक्टिव हो गई कि पहले मेरे ससुराल गई और मेरे ससुर को नोटिस दिया, उसके बाद वो रातों-रात दिल्ली आई और मुझे नोटिस थमाकर गई है… इन सबके बीच पता नहीं मुझे क्रिमिनल टाइप क्यों देखा जा रहा है…. अब आइए आपको बताते हैं… अखिलेश ने नेहा के लिए क्या कहा… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया… लिखा

यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो अपना पक्ष रख दिया…अपना वार योगी सरकार और बीजेपी पर कर दिया… लेकिन उसपर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कुछ इस तरह से जवाब दिया… लिखा

विपक्ष आंख के आन्हर बा
पलिहरे के बानर बा।।
यूपी देश के आस बा
विकास के प्रकाश बा।।
अब ध्यान से बजट सुनीं
आ योगी जी के नाम गुनीं

यूपी में सब बा

तो नेहा के यूपी का बा-2 को यूपी पुलिस का नोटिस मिला… अखिलेश की ओर से यूपी में का बा पर दिए जवाब रवि किशन कह रहे हैं… यूपी में सब बा…

Exit mobile version