Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कुंडा में Raja Bhaiya और Gulshan Yadav के बीच बिग फाइट

कुंडा में Raja Bhaiya और Gulshan Yadav के बीच बिग फाइट… जनता के बीच किसका भौकाल है टाइट ?

कुंडा में Raja Bhaiya और Gulshan Yadav  के बीच बिग फाइट | The Rajneeti

कुंडा की लड़ाई… किसने किसपर बढ़त बनाई ?
राजा भैया और गुलशन यादव के बीच बड़ा मुकाबला… पल पल जबरदस्त तरीके से हो रही फाइट
कुंडा में मुकाबला टाइट… किसके पक्ष में निकाय रण जा रहा है… ये अब तय हो गया ! क्या इस बार कुंडा की सियासत बदल जाएगी ?… सवाल का जवाब अब मिल रहा है !

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है… लेकिन जिस नगर पंचायत पर सबकी नजर है… वो कुंडा नगर पंचायत… कुंडा का नाम जब भी लिया जाता है… तो लेने वालों के जेहन में एक नाम जो सबसे पहले आता है… वो है राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का… और भी एक नाम है… जिसका जिक्र करना लोग भूलते नहीं है… वो है सपा नेता गुलशन यादव… जिनका राजा भैया से अदावत के किस्से ना सिर्फ कुंडा के लोग बल्कि यूपी के लोग करने से चुकते नहीं हैं… गुलशन यादव कभी राजा भैया के खास हुआ करते थे… अब दुश्मनों की फेहरिस्त में सबसे पहले पायदान पर हैं… जितनी अदावत राजा भैया उनके लिए पाल कर बैठे हैं… उतनी ही अदावत गुलशन यादव ने भी राजा भैया के लिए पाली है… अब जबकि नगर निकाय चुनाव की सियासी गर्मी ने अपनी तपिश से सियासत की जमीन आसमान और फिजाओं को अपनी जद में ले लिया… तो उस दौर में सबकी नजर कुंडा पर टिक चुकी है… सबके जेहन में सवाल है… क्या इस बार गुलशन यादव, राजा भैया की सियासत को धाराशायी कर पाएंगे… वैसे भी राजा भैया ने खुल्ले तौर का कह दिया है… कुंडा उनकी इजाजत के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता… बिना उनके समर्थन से कोई भी चुनाव नहीं जीत सकता है… बहरहाल कुंडा में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं… यहां पर पहले चरण में चुनाव होना है… इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच जोर-आजमाइश शुरू हो गई है… राजा भैया और गुलशन यादव को लेकर कई सवाल खड़े होने लगा है…

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है… कुंडा नगर पंचायत में विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है… हालिया प्रकरणों से खासी चर्चा में रहे राजा भैया नगर पंचायत सीट पर अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए विशेष रूप से प्रयास करते दिख रहे हैं… इसके लिए उनकी ओर से अभियान भी शुरू हुआ है… हालांकि, इस बार उनके राजनीतिक विरोधी समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव ताल ठोंकते दिख रहे हैं… उनके इस प्रयास ने यूपी में अलग ही राजनीतिक चर्चा को गरमा दिया है… वहीं, राजा भैया एक बार फिर सपा से भिड़ते दिख रहे हैं… कुंडा नगर पंचायत में अपने उम्मीदवार को जीत दिलाकर वे बड़ा संदेश देने का प्रयास करते दिख रहे हैं…

कुंडा नगर पंचायत सीट पर राजा भैया के वर्चस्व और गुलशन यादव के क्षेत्र में प्रभाव की परीक्षा होनी तय है… राजा भैया कुंडा से लगातार जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं… यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की चुनौतियों के बीच राजा भैया ने अपना प्रभाव क्षेत्र में दिखाया था… एक बार फिर उनके प्रभाव पर सवाल खड़ा हो रहा है… समाजवादी पार्टी और जनसत्ता पार्टी के बीच कुंडा नगर पंचायत सीट पर मुख्य मुकाबला होना तय है… ऐसे में राजा भैया अपने उम्मीवार को जीत दिला पाते हैं या नहीं, क्या गुलशन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव को जीत दिला पाते हैं… ये भी देखना दिलचस्प है…
कुंडा नगर पंचायत सीट से राजा भैया की जनसत्ता पार्टी से उषा त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है… वहीं, समाजवादी पार्टी के टिकट पर गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव चुनावी मैदान में मौजूद हैं… कुंडा नगर पंचायत सीट पर पहली बार जनसत्ता पार्टी में अपने उम्मीदवार उतारा है… इसको लेकर चुनावी चर्चा गर्माई हुई है। राजा भैया ने यहां से अपना उम्मीदवार देकर साफ कर दिया है कि इस बार वे किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटने वाले हैं…

गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव कुंडा विधायक राजा भैया के समर्थन से अब तक कुंडा से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ती थी… यूपी चुनाव 2022 में गुलशन यादव ने सपा उम्मीदवार के तौर पर राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था… चुनावी मैदान में उतरे गुलशन ने उनको हराने तक के दावे किए थे… समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंडा में जनसभा के दौरान कहा था कि कुंडा का कुंडी लगाएंगे… बहरहाल जल्द ही सबको पता चल जाएगा… कुंडा की सियासत में किसका दबदबा होगा? वर्चस्व की परीक्षा में राजा भैया फुल मार्क्स के साथ पास होंगे… या फिर सपा के गुलशन यादव… लेकिन परिणाम जो भी आए… इतना तो तय मुकाबला दिलचस्प होने वाला है…

Exit mobile version