नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस) हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट ने भले ही अपनी अपार प्रतिभा और ग्लैमर से कई बार प्रशंसकों को प्रभावित किया होगा, लेकिन उनके सच्चे प्रशंसक फिल्म टाइटैनिक में उनके किरदार रोज के रूप में उन्हें पहचान ही जाते हैं।

विंसलेट साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक के अपने किरदार के लिए काफी चर्चित हैं। ऐसे में विदेशों में ही नहीं भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है।

फिल्म के रिलीज होने के बाद विंसलेट को भारत की यात्रा के दौरान भी इस बात का एहसास हुआ।

न्यूज 18 डॉट कॉम के मुताबिक कैंडिस मैगजीन ने विंसलेट के हवाले से कहा, टाइटैनिक हर जगह थी, इसके रिलीज होने के कुछ साल बाद मैं भारत गई। अपने पीछे पीठ पर बैग लगाए मैं हिमालय की तलहटी में चल रही थी, तभी करीब 85 वर्षीय एक आंख से अंधा आदमी एक छड़ी के साथ मेरे पास आया। उसने मुझे देखा और कहा-तुम टाइटैनिक।

विंसलेट ने आगे कहा, मैंने कहा हां और उस व्यक्ति ने अपने हाथों को दिल पर रखा और कहा धन्यवाद। मेरी आंखों से आंसू आ गए। फिल्म ने कितने लोगों को छुआ है, इस (घटना) ने मुझे वास्तव में यह समझने में मदद की।

जेम्स कैमरन की मल्टी-ऑस्कर रोमांटिक त्रासदी में केट विंसलेट ने लियोनाडरे डिकैप्रियो के साथ अभिनय किया है।

–आईएएनएस