Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना: हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर, 4 मामलों की पुष्टि

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा में कोरोना वायरस के संदेह में 4,539 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। हरियाणा सरकार के मुताबिक 4,483 व्यक्ति अपने-अपने घरों में आइसोलेशन की स्थिति में रह रहे हैं। इसके अलावा 56 लोगों को अभी तक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि इनमें से केवल चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जबकि 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

हरियाणा में सबसे अधिक सतर्कता गुड़गांव में बरती जा रही है जहां अभी तक कोरोनावायरस के 4 रोगी सामने आ चुके हैं। यहां सभी जिम, स्वीमिंग पूल, नाईट क्लब आदि बंद करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुड़गांव में एक साथ 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गुड़गांव में जहां कोरोनावायरस के 2 रोगी पहले से थे वही पिछले 24 घंटे में दो और ऐसे रोगियों की जानकारी सामने आ गई है। इनमें से एक 22 वर्षीय युवती 14 मार्च को लंदन से दिल्ली लौटी थी। गुड़गांव की रहने वाली इस युवती को गले में दर्द और खांसी कि शिकायत थी। 16 मार्च को गुड़गांव के सिविल हॉस्पिटल में जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए थे। 19 मार्च को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह 14 मार्च से ही सरकारी निगरानी में अन्य लोगों से पृथक रह रही थी।

गुड़गांव में चौथा मामला एक 42 वर्षीय व्यक्ति का है। यह व्यक्ति 7 मार्च को लंदन से लौटा था और 9 मार्च को उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इसके कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हरियाणा सरकार के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आठ अन्य व्यक्ति भी आए थे। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और जांच के लिए सभी के सैंपल प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं।

अनिल विज ने लोगों से हाथ ना मिलाने की अपील करते हुए कहा, हाथ जोड़कर अभिवादन करो। हाथ मत मिलाओ, कोरोना जैसी बीमारियां घर मत लाओ। अपने आप को व परिवार को बचाओ ।

राज्य सरकार ने सभी सरकारी तथा प्राईवेट अस्पतालों से कहा है कि वे क्वारैंटाईन तथा आइसोलेशन वार्ड पर फोकस करें और सरकारी अस्पताल में दो एंबुलेंस सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखें। यहां फेस मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम में रखा गया है। कोरोना से बचाव के लिए फैक्ट्रियों तथा संस्थानों व आरडब्ल्यूए आदि को ट्रेनिंग दी जाएगी।

–आईएएनएस

Exit mobile version