Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोविड-19 : आईसीसी क्वालीफायर्स टूर्नामेंट स्थगित

दुबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोनावायरस महामारी के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, मौजूदा स्थिति की गहन समीक्षा और वैश्विक क्रिकेट परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण के साथ प्राथमिकता के बाद 30 जून से पहले होने वाली सभी आईसीसी टूर्नामेंट को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि यह फैसला आईसीसी सदस्यों, संबंधित सरकार और स्वास्थ्य प्राधिकरणों की सलाह के बाद लिया गया है।

आईसीसी ने कहा कि पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई तक होने हैं। यह भी समीक्षाधीन है।

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा , दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत की चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है। हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है।

–आईएएनएस

Exit mobile version