Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोविड-19 : तिरुपति मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद

तिरुपति, 19 मार्च (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में अधिकारियों ने गुरुवार को तिरुमाला के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है। यह कदम कोरोनावायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।

देश के सबसे समृद्ध मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाली घाट रोड को बंद कर दिया है। मंदिर की ओर आने वाले भक्तों को वापस लौटा दिया गया है।

महाराष्ट्र के एक भक्त में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण नजर आने के बाद यह कदम उठाया गया। संदिग्ध को तिरुपति की एक अस्पताल में भेज दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला नानी ने अमरावती में घोषणा की कि सभी मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि रोजाना होने वाली पूजन-आरती जारी रहेंगी लेकिन भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सभी बड़े चर्च और मस्जिद भी बंद रहेंगे, ताकि ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर पुजारी अनुष्ठान कर सकते हैं।

–आईएएनएस

Exit mobile version