Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कौन है ये जो कह रहा है Atique Ahmed अभी ‘मिट्टी में नहीं मिला’

Atique Ahmed मिट्टी में मिल गया, माफियागिरी खत्म, पूरा परिवार बर्बाद हो गया | लेकिन एक है जो कह रहा है अतीक अभी ‘मिट्टी में नहीं मिला’

कौन है ये जो कह रहा है Atique Ahmed अभी ‘मिट्टी में नहीं मिला’ | UP News

माफिया अतीक अहमद को अब से पहले इतने खौफ में शायद ही किसी ने देखा होगा… जितना की अतीक अब है !
खौफ अतीक की आंखों में दिख रहा था… वो कह रहा है… बचा लो हमे… अब तो कुछ भी हो सकता है !
डॉन माफियागिरी खत्म… मिट्टी में मिल गया… अब तो उसे मिट्टी में रगड़ा जा रहा है
अतीक कहने लगा हम तो मिट्टी में मिल गए… लेकिन उमेश पाल की मां को यकीन नहीं हुआ… वो कहने लगी अभी तो अतीक मिट्टी में नहीं मिला

एक तरफ बाहुबली अतीक अहमद कह रहा है… वो मिट्टी में मिल गया है… उसकी माफियागिरी खत्म हो गई है… उसे तो अब मिट्टी में रगड़ा जा रहा है… उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया…साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान अतीक अहमद की हेंकड़ी गुम दिखी… अब वो कह रहा है… सीएम योगी ने जो कहा, किया… हम मिट्‌टी में मिल गए…

लेकिन माफिया अतीक अहमद की बातों पर उमेशपाल की मांग को यकी नहीं हो रहा है… वो उसकी कही बात को मानने के लिए तैयार नहीं है… कि अतीक मिट्टी में मिल गया… उमेश पाल की मां किसी भी कीमत पर ये मानने के लिए तैयार नहीं है… अतीक का साम्राज्य मिट्टी मिल गया… उसके खौफ से लोगों को निजात मिल गया है… अब अतीक बेबस, लाचार और असहाय हो गया है… वो मान चल रही है… अतीक अब भी खतरनाक है…इस मामले में उमेश पाल की मां शांति पाल ने कहा कि

अभी अतीक अहमद मिट्‌टी में नहीं मिला है… अतीक के खिलाफ वकीलों में गुस्सा है… माफिया डॉन के खिलाफ समाज में गुस्सा है… उमेश पाल की हत्या करने वाले अभी तक फरार हैं… अतीक अभी भी धुरंधर की तरह खड़ा है। वह भी मिट्‌टी में नहीं मिला, उसे मिट्‌टी में मिलाए जाने की जरूरत है… हमारे घर से अभी भी कोई बाहर नहीं निकल रहा है… हम डर के साए में जी रहे हैं…

तो क्या माना जाए… अतीक जो ये कह रहा है… कि वो मिट्टी में मिल गया है… वो लोगों की सहानभूति लेने का प्रयास है… क्या अतीक अहमद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार-उनकी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है… अपनी दबंगई पर डर-खौफ-बेबसी का लिबास ओढ़कर कानून को चकमा देने का प्रयास कर रहा है… ताकि योगी की पुलिस ये समझने लगे… अरे अतीक तो बेबस है… अब ये कुछ नहीं कर सकता है… और इसी मुगालते में अतीक अहमद को कानून से छेड़छाड़ करने का रास्ता मिल जाए… बर्बाद अपने परिवार को आबाद करने का तरीका मिल जाए… तभी जब वो पुलिस वैन में बैठा था… तो बार बार कह रहा था… मेरे बेटा नाबालिग है… मेरा तीनों बेटा नाबालिग को उसे छोड़ दिया जाए… यानी साफ इस हत्या में शामिल अपने बेटों को अतीक ऐसे वक्त में भी बचाने का प्रयास कर रहा था… अब सीएम योगी, उनकी अतीक अहमद की इस चाल को समझे या ना समझे… लेकिन उमेश पाल की मां शांति पाल समझ गई… तभी तो वो कह रही है… अतीक अहमद मिट्टी में नहीं मिला…

Exit mobile version