Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गंदी बात की अभिनेत्री अन्वेषी जैन बनीं डिजिटल सेंसेशन

मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। इरॉटिक वेब सीरीज गंदी बात से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री अन्वेषी जैन भारत की हालिया इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बनाए हैं।

अन्वेषी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक के पोस्ट को साझा किया है, जिसमें कहा गया है, हम जल्द ही 19 लाख की पहुंच बना लेंगे।

अभिनेत्री नियमित तौर पर प्रशंसकों को अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताती रहती हैं।

कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने चंडीगढ़ की हालिया यात्रा की तस्वीरें और वीडियो साझा की। इसके साथ ही अभिनेत्री ने संकेत दिया कि वह दक्षिणी भारतीय परियोजना पर काम कर रही हैं। साझा की गई तस्वीरों में वह हरे रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंन लिखा, हैशटैगप्रतिबद्धता हैशटैगतेलुगू हैशटैगजल्दआरहाहै।

वहीं गंदी बात के बाद परियोजना मिलने से अन्वेषी ने खुशी जाहिर की है। शो के दूसरे सीजन के एक एपिसोड बाइ-सेक्सुअल में अभिनेत्री ने नीता का किरदार निभाया था।

अभिनेत्री ने शनिवार को पोस्ट किया, मुझे लगा था कि मुझे ब्रेक की जरूरत है, लेकिन मेरे इसमें काम करने से पहले ही मैंने लंबा ब्रेक लिया है, ऐसे में काम करते रहने और व्यस्त रहने पर मैं धन्य महसूस कर रही हूं। मैं नहीं भूल सकती हूं कि मैंने जिन चीजों के लिए प्रार्थना की थी, वह अब मुझे मिल रही है। मेरी बस एक ख्वाहिश है कि मैं अपने परिजनों के साथ होली मनाऊं।

–आईएएनएस

Exit mobile version