Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

गाजियाबाद के बंटी-बबली, सोनार को लगाया हजारों का चूना

गाजियाबाद में ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप में घुसे बंटी-बबली ने सोनार को लगाया हजारों का चूना और मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए। मामला विजयनगर का है जहां पति-पत्नी के रूप में आए दो लोगों ने एक सुनार को हजारों का चूना लगा दिया। ज्वेलरी शॉप चलाने वाले अक्षय गुप्ता ठगी का शिकार हुए। दोनों ने उनसे सोने की चेन और पेंडेंट दिखाने को कहा। अक्षय ने उनके सामने सोने की चेन और पेंडेंट बारी-बारी से रख दी, जिसको लेकर वह दोनों आपस में काफी देर तक बात करते रहे। ज्वेलरी की मेकिंग कॉस्ट को लेकर उन्होंने अक्षय से मोलभाव भी किया। साथ ही अभी कहा कि उनके माता-पिता की 25वीं सालगिरह है ऐसे में वह दोनों ज्वेलरी अपने साथ ले जा रहे हैं जो पसंद आएगी वो रखेंगे बाकी को वापस लौटा देंगे।

काफी देर बाद जब दोनों नहीं लौटे और अक्षय ने उनको फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद अक्षय उस ब्रेसलेट को लेकर टेस्टिंग सेंटर गए तो पता चला कि ब्रेसलेट के कुंडे पर तो हॉलमार्क की मोहर लगी थी, लेकिन ब्रेसलेट नकली था। यह पता चलने पर वह परेशान हो गए और स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कई और ऐसे ज्वेलर्स हैं जिनको इसी तरह ठगा गया है। हालांकि ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की तस्वीर कैद हो गई है।

Exit mobile version