Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2912 हुई

बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। चीन में कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रविवार को चीन में कोरोनावायरस के 202 नए कन्फर्म मामलों और 42 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं।

आयोग ने कहा कि इस बीच 141 नए संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं।

ठीक होने के बाद रविवार को 2,837 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 255 घटकर 7,110 रह गई।

आयोग ने कहा कि 2,912 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि मध्यरात्रि तक कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 80,026 तक हो गई है।

32,652 रोगियों का अभी भी इलाज चल रहा है और 44,462 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

आयोग ने कहा कि 715 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

आयोग ने कहा कि 46,219 लोगों को मरीजों के करीबी संपर्क में होने के कारण अभी भी चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। रविवार को 8,154 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई।

मध्यरात्रि तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 98 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में एक की मौत सहित 40 मामलों की पुष्टि हुई थी।

हांगकांग में 36 मरीजों, मकाऊ में आठ और ताइवान में 12 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

–आईएएनएस

Exit mobile version