Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

चुड़ैलों के बीच रोमांटिक पोज में दिखे कार्तिक-कियारा

जयपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म भूलभुलैया 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों ने हाल ही में फिल्म के सेट से अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की है।

तस्वीर में, कार्तिक और कियारा एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि क्रू की महिलाएं अपने चेहरे को बालों से ढककर उन्हें घेरे नजर आ रही हैं।

कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा, प्यार में इतने भी अंधे नहीं हो जाओ, कि चुड़ैल भी ना दिखें..हैशटैगभूलभुलैया2..

भूलभुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी हैं।

भूलभुलैया के निर्देशक प्रियदर्शन थे, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा मुख्य किरदारों में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2007 में आई थी। यह साल 1993 में आई मलयालम फिल्म मनिचित्राथाज की रीमेक है।

–आईएएनएस

Exit mobile version