भारत में टाइलेंट की कमी नहीं है… चाहे वो जुगाड़ से कुछ नया बनाने हो या अतरंगी आइडियाज़ लगाकर चोरी करनी हो… भारतीय हर क्षेत्र में आगे हैं… देश में लोग मिराज के टायर से लेकर पूरा का पूरा मोबाइल टावर तक चुरा लेते हैं… सुरंग खोदकर चोरियां करना भी हमारे देश में काफी आम है…

चोरों ने सोचा था… जिसके यहां चोरी करेंगे उन्हें सॉरी कहेंगे… लाखों रुपए लेकर रफ्फू चक्कर हो जाएंगे… लेकिन ऐसा हुआ नहीं
‘सॉरी’ वाले चोर को मेरठ पुलिस ने दिया जवाब… चोर कह रहे माफ कीजिए हुजूर… हम तो बुरे फंस गए

भारत में टाइलेंट की कमी नहीं है… चाहे वो जुगाड़ से कुछ नया बनाने हो या अतरंगी आइडियाज़ लगाकर चोरी करनी हो… भारतीय हर क्षेत्र में आगे हैं… देश में लोग मिराज के टायर से लेकर पूरा का पूरा मोबाइल टावर तक चुरा लेते हैं… सुरंग खोदकर चोरियां करना भी हमारे देश में काफी आम है… चाहे वो एटीएम में घुसना हो या किसी दुकान में… मेरठ में एक ऐसे चोरों के गैंग का पर्दाफाश हुआ है… जो चोरी करके सॉरी बोल जाता था… वैसे कहा जाता है चोरी करके कभी भी सीनाजोरी नहीं दिखाना चाहिए… सॉरी बोल देना चाहिए… मेरठ के इन चोरों ने भी सोचा होगा… चोरी करते हैं… सॉरी बोल देते हैं… अपना गुनाह छिप जाएगा… जिसे सॉरी कहेंगे… वो अपनी गाढ़ी कमाई को भूल जाएंगे… माफ कर देंगे… लेकिन ऐसा हुआ नहीं… सारे के सारे चोर पकड़े गए…
मेरठ में ज्वैलरी दुकानों में सुरंग खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. ये गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर सॉरी का मैसेज लिख पर्ची छोड़ जाता था… जिसमें लिखा होता था…

सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करने की… माफ कर देना पर आपका फर्श बहुत मज़बूत है

इस गैंग के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है… मेरठ में करीब 4 ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें चोरों ने सुरंग खोदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया या प्रयास किया… पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने यूट्यूब से सुरंग खोदना सीखा और उसके बाद ये बुलंदशहर से आकर मेरठ किराए के मकान में रहने लगे और सर्राफा कारोबारियों के यहां सुरंग खोदकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे…. मेरठ पुलिस ने इस गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम यामीन , शबीर और अमित उर्फ डैनी है…. ये तीनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं…

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मेरठ में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही थीं, जहां पर सुरंग बनाकर सर्राफा कारोबारियों के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया या प्रयास किया गया… 27 मार्च को मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र इलाके में एक अंबिका ज्वेलर्स पर भी सुरंग बनाकर नाले के रास्ते चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था… जिसमें लगभग 15 लाख रुपये का माल और सीसीटीवी डीवीआर चोर लेकर फरार हो गए थे… चोरों ने यहां एक सॉरी लिख कर पर्ची भी छोड़ी थी…लेकिन ये सॉरी कहना इन चोरो के लिए काफी नहीं था… जिनके यहां चोरी की उन्होंने इन्हें माफ नहीं किया… इसी का परिणाम है… सारे पकड़े गए…