इलाहाबाद
विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार जमकर बवाल काटा, मामला इतना बढ़ गया
कि विश्वविद्यालय को छावनी में तब्दील करना पड़ा। छात्रों ने छात्र परिषद भंग कर
छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर जमकर बवाल मचाया। खबर है कि विश्वविद्यालय के
उपद्रवी छात्रों ने सड़क जाम कर दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारी
विश्वविद्यालय के छात्र परिषद का विरोध कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर
के भीतर भी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। स्थिति पर काबू पाने के लिए तत्काल
पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसएसपी, डीएम और एसपी सिटी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर
पहुंची।
पुलिस के आने के बाद भी
छात्रों का उपद्रव शांत नहीं हो रहा था। इसपर पुलिस ने वीसी दफ्तर के बाहर हंगामा
कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अब हालात पर
काबू पा लिया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में
अब भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पूरा परिसर पुलिस छावनी में बदल गया
है। सुरक्षा की दृष्टि से छात्रों की सभी हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।