Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जब एक आम लड़के को दिल दे बैठी IPS लेडी

जब एक आम लड़के को दिल दे बैठी IPS लेडी | देखिए…रचित-यशस्वी की इन साइड लव स्टोरी…

जब एक आम लड़के को दिल दे बैठी IPS लेडी | Uttarakhand News

महिला IPS को सोशल वर्कर से प्यार…दिलचस्प था इजहार !
जब कोरोना ने लाई थी महामारी…तब ये IPS प्यार में थी पड़ी !
लोगों के मददगार को दे बैठी दिल…धीरे-धीरे गई घुल मिल !
एक IPS तो एक आम लड़का…मोहब्बत का लगा डबल तड़का !

जाने कहां कब किसी को किसी से प्यार हो जाए….कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दोनों अपने-अपने काम में बेहद मशगूल थे. काम के दौरान मुलाकात हो जाया करती थी. धीरे-धीरे प्यार का फूल खिल उठा…. ये लव स्टोरी है आईपीएस रचित जुयाल की…एक दौर था जब कोरोना महामारी में पूरा देश चपेट में था…जब लोग एक दूसरे से मिलने को कतराते थे…तब एक प्रेमी जोड़ा करीब आ रहा था…उस वक्त में लोगों की सांसे अटकी थीं….तब वो लड़की लड़का एक दूजे के हो रहे थे….कुछ ऐसी ही लव स्टोरी है…IPS रचिता जुयाल औऱ सोशल वर्कर यशस्वी की….इनकी मोहब्बत की स्टोरी कोरोनाकाल से शुरु होती है…लेकिन खत्म कहां होती है…ये जानेंगे तो यकीन नहीं होगा…एक IPS और सोशल वर्कर के बीच ऐसा हो सकता है…कोविड में प्यार की शुरुआत और खात्मे तक की पूरी कहानी हम आपको अगले एक मिनट में बताएंगे…एक कहावत जो चरितार्थ है…इश्क न तो मजहब पूछता है और न ही धर्म….यहां तो इश्क ने वो हर दूरी मिटा दी गई…जिसकी किसी को मंशा नहीं थी…इस प्यार कहानी की आप सुनेंगे तो सुनते रह जाएंगे…क्योंकि फिल्मी स्टोरी या किताबी कहानियों से अलग है इस जोड़े की प्रेम कहानी…मोहब्बत की मीनार है…इस प्रेम जोड़े में किसी भी बाधाओं की एंट्री नहीं हो सकी….एक IPS है तो एक सोशल वर्कर…ऐसा होना मोहब्बत में ही हो सकता है….कि किसी IPS को एक सोशल वर्कर से मोहब्बत हो गई….ये प्रेम कहानी इबारत लिखेगी…क्योंकि ऐसा होता नहीं है कि…किसी एक IPS किसी आम आमदी को दिल दे बैठे….लेकिन अब ऐसा होने लगा है…कि…दिल को नहीं पता वो किधर है…दिल को नहीं पता वो कहां है…पहली नजर में प्यार और इकरार की कहानियां ऐसी ही होती हैं….मोहब्बत के दायरे में सीमटने वाली ये प्रेम कहानी नहीं है…बल्कि इस मोहब्बत की तस्वीर अब सात फेरों तक जा पहुंची है…प्यार में सब जायज है…ये तो सभी कहते हैं…लेकिन अब वो सच भी हो रहा है…क्योंकि एक IPS प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी के लिए ये नहीं सोचा कि वो अब IPS बन चुकी है….उसके मन में अपने प्रेमी के लिए वही प्यार और वही दिल का खुमार अभी भी है…

IPS रचिता जुयाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं…एक IPS के साथ साथ रचिता जुयाल की सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी थी…दिलचस्पी ऐसी थी कि…कामकाज संभालने के साथ साथ NGO की मदद भी करती थीं…सोशल वर्क करते करते रचिता जुयाल की मुलाकात सोशल वर्कर यशस्वी जुयाल नाम के लड़के से होती है…. यशस्वी जुयाल भी सोशल वर्कर का काम करते थे…रचिता यशस्वी को पहले से नहीं जानती थीं….और न ही पहचानती थीं…दोनों की मुलाकात भी फिल्मी है…लेकिन सोशल वर्क के दौरान धीरे धीरे मोहब्बत पर काम होने लगा था….एक साथ हाथ बढ़ाते और एक हाथ काम को निपटाते थे…दोनों में खूब बातें भी हो रहीं थीं…इस दोनों के बीच मोबब्बत की कहानी भी लिखी जा रही थी…एक एक बिताया पल प्यार में बदल रहा था…दो सांसें एक होने को आतुर थीं..जहां कोविड ने कई जिंदगियों को छीना था…वहीं रचिता और यशस्वी ने नई जिंदगी की शुरुआत करना शुरू किया था…इस बीच इन दोनों का सोशल वर्क कब प्यार में बदल गया…पता ही नहीं चला….दोनों ने सोचा था कि,,,उनकी लव स्टोरी का किसी को पता चलेगा…लेकिन अब इस मोहब्बत की कहानी की चर्चा है….उत्तराखंड की आईपीएस रचिता जुयाल सुर्खियों में हैं…. हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. ….उन्होंने बताया कि कैसे सोशल वर्क के दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी जुयाल नाम के शख्स से हुई थी,…. जिससे उन्हें प्यार हो गया और फिर उसी से शादी रचा ली…..IPS रचिता का कहना है कि..उनकी टीम में यशस्वी सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट लगे….यशस्वी एनजीओ वर्क में नए थे तो उनको सिखाया…थोड़ा ग्रूम भी किया….जब पता चला कि यशस्वी आर्टिस्ट हैं….तो और बातचीत होने लगी…क्योंकि रचिता को भी इस फील्ड से काफी लगाव था….बात करते-करते उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई और आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई…जंगलीपने से भी सीखा जा सकता है…लड़के आमतौर पर जंगली होते हैं…रचिता से पूछा गयाकि…पार्टनर से क्या सीखा…स सवाल के जवाब में रचिता कहती हैं कि… जंगलीपने से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. …हर समय सुव्यवस्थित काम के बजाय कुछ अव्यवस्थित करने का भी अपना मजा है….. पुलिस में आने के बाद लाइफ में काफी तेजी आ गई है,…. पर यशस्वी के साथ के बाद उसमें ठहराव आ रहा है….वो कहती हैं कि यशस्वी से उन्होंने उदार होना सीखा है….. वो किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते…. पॉजिटिव रहते हैं ….और हर किसी को तवज्जो देते हैं….. उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है…. वो एक सच्चे आर्टिस्ट हैं….IPS रचिता और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी की शादी पिछले साल हुई है… यशस्वी फेसम डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं….अपनी लव स्टोरी के बारे रचिता बताती हैं कि….यशस्वी से उनकी मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई थी. ….दरअसल, रचिता को सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी थी…. वो कई एनजीओ की मदद कर रही थीं….. इसी बीच उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई….बता दें कि रचिता जुयाल ने 2015 में UPSC क्लियर किया था…… इसके बाद वो आईपीएस बनीं….. उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे. वर्तमान में वह उतराखंड में गवर्नर ADC तैनात हैं….

Exit mobile version