जम्मू, 25 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू में कोविड-19 से संक्रमित तीन में से दो मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने दी है।

सुषमा चौहान ने कहा, दोनों का टेस्ट नेगेटिव आया है।

यह सफलता मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट ने डॉक्टरों और सहायकों की कड़ी मेहनत की सराहना की है।

केंद्र शासित प्रदेश के कुल पांच पॉजिटिव मामलों में से चार मरीजों का इलाज श्रीनगर में और एक का इलाज जम्मू शहर में हो रहा है।

सऊदी अरब से श्रीनगर अपने घर आई महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन अब वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है।

–आईएएनएस