Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जयशंकर ने ईरान में फंसे मछुआरों को बचाने का आश्वासन दिया

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। ईरान में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर को ईरान में फंसे उनके निर्वाचन क्षेत्र के मछुआरों को बचाने का आश्वासन दिया।

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस के कारण ईरान से भारत लौटने को उत्सुक भारतीयों के मुद्दे पर काम कर रहा हूं। इस संबंध में कई ट्वीट देखे हैं। हम भारतीयों की वापसी के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया स्थापित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैंने हमारे राजदूत से सभी चिंतित लोगों को प्रक्रिया की प्रगति से अपडेट करने को कह रहा है। मैं भी निजी तौर पर इस पर नजर रख रहा हूं।

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के मंत्री को रविवार को पत्र लिखने के बाद यह टिप्पणी सामने आई है। शशि थरूर ने ईरान में नोवेल कोरोना वायरस के फैले होने के मद्देनजर अपने निर्वाचन क्षेत्र के 30 मछुआरों के वहां फंसे होने पर चिंता जाहिर की थी।

थरूर ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें मछुआरों से वीडियो मिले हैं और उनके बारे में उनके परिवार के सदस्यों से सूचानाएं मिली हैं।

पत्र में थरूर ने कहा, केरल के 30 मछुआरे फंसे हुए हैं, जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कोवलम व पॉजियूर के मछली पकड़ने वाले गांवों से हैं। वे वर्तमान में ईरान में फंसे हैं और उन्हें भोजन व पानी की सीमित सुविधाओं के साथ कमरे रखा गया है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कमरे में 23 लोगों को रखा जा रहा है।

थरूर ने जशंकर से अपनी अपील को सबसे ज्यादा तरजीह देने को कहा है और मछुआरों को जल्द से जल्द छुड़ाने का आग्रह किया है।

–आईएएनएस

Exit mobile version