Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

जल्द शुरू होगी CHC चायल, टीम ने किया निरीक्षण

स्थानीय कस्बे में करीब सात साल से लावारिस सौ बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द ही कायाकल्प होगा। यहां डॉक्टर भी बैठेंगे और मरीजों का इलाज भी होगा। सोमवार को लखनऊ से आई स्वास्थ्य निदेशालय की टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया। दावा किया कि जल्द ही इसे शुरू कराया जाएगावित्तीय वर्ष 2011-12 में तत्कालीन सरकार बसपा ने चायल को सौ बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी थी। राजकीय निर्माण निगम को बनाने का जिम्मा दिया गया था। बताया जाता है कि कार्यदाई संस्था ने निर्धारित समय में कार्य पूरा कर दिया, लेकिन उसको शासन की तरफ से करीब 88 लाख रुपये नहीं दिए गए। साथ ही 10 लाख रुपये जलनिगम का भी बकाया रह गया। इसी बीच बसपा सरकार भी चली गई। लिहाजा केंद्र चालू नहीं हो सका। यह विभाग को हैंडओवर भी नहीं किया जा सका है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

तीन सरकारें बदल गई लेकिन कौशांबी की चायल विधानसभा को नहीं मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र UP News

Exit mobile version