अभी हाल ही में यूपीएसएसी पास करके आईपीएस बनने वाले कोकांती माहेश्वीर पर एक महिला ने उनकी पत्नी का दावा किया ह . 28 वर्षीय.महिला का कहना है कि कोकांती उनके साथ कालेज के दिनों से साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे और पिछले साल फरवरी में उन दोनो ने शादी भ कर ली थी . अब महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति अब उनपर तलाक लेने का दबाव बना रहे जिसकी वजह वो ये बताते हैं क उनके माता पिता उनकी शादी कहीं और करना चाहते हैं . .जबकि महिला का आरोप है कि जब से कोकांत का आईपीएस मे सलेक्शन हुआ तब उनमें बदलाव आया है और अब वो मुझे तलाक देने के लिए कह रहे हैं .. यूपीएससी में 126 वां रैंक हासिल करके आईपीएस बनने वाला कोकांती माहेश्वरी अभी मैसूर के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग ले रहे हैं .. महिला अपने पति का मन बदलने पर उनके खिलाफ रिपरोट भी दर्ज कराई है ..
महिला का कहना है कि पहले उसकी शिकायत पर पुलिस ने कुछ नहीं किया लेकिन जब महिला ने ट्विटर एकाउंट बनाकर अपनी बातें शेयर की जिंहे लोगों ने पढ़ा ..महिला ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जहा कई पोस्ट लिखे हैं वहीं उंहोंने इसमें अपनी और कोकांती की शादी का सर्टिफिकेट भी शेयर किया और कुछ तस्वीर भी साझा की है .. महिला का नाम मैरिज सर्टिफिकेट में भावना बृदुला लिखा है .. और जो पोस्ट उंहोंने शेयर किया है उसमें कुछ बाते इस तरह लिखी कि 9 साल के बाद उसने कहा अभ हम शादी कर लेतें हैं . .मैं अपने और तुम्हारा दोनो के माता पिता को समझा लूंगा .. मैंने उसके लगातार सपोर्ट किया .. लेकिन फिर वो आईपीए में चुन लिए गए तो कहा कि मुझे शादी का प्रपोजल मिला है जहां से मुझे बड़ा दहेज मिलेगा ..महिला ने ये भी कहा कि कोकांती के मुताबिक उसके नए सास ससुर को उसकी दूसरी शादी से कोई पेरशानी नहीं है … कोकांती ने भी कहा कि मुझसे शादी करके उंहोंने गलत कदम उठाया .. महिला ने इसके बाद कई आरोप लगाए कि कोकांती ने उसे डराया धमकाया .. कोकांती ने मुझे इस्तेमाल किया और अब वो मुझे छोड़ना चाहता है.. महिला ने आगे न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि वो सुरक्षा और न्याय चाहती है तो कौन उनकी इसमें मदद करेगा . .वहीं इस मामले में हैदराबाद की रचाकोंडा पुलिस ने बीते सोमवार को ट्रेनी आईपीएस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है . लेकिन इस मामले मे पुलिस कमिश्न महेश मुरलीधर का कहना है कि इस केस मे कानून क हिसाब से ही कारर्वाई होगी