बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। विश्व तैराकी संस्था एफआईएनए ने कोरोनावायरस के कारण डाइविंग और आर्टिस्टिक तैराकी ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है।
एफआईएनए ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और टोक्यो ओलम्पिक-2020 के आयोजकों से बात कर इन आयोजनों को स्थगित करने का फैसला किया है। डाइविंग विश्व कप 21 से 26 अप्रैल के बीच होना था जबकि आर्टिस्टीक टूर्नामेंट 30 अप्रैल से तीन मई के बीच होना था।
अपने सभी सदस्यों को संदेश देते हुए एफआईएनए ने कहा कि उसके लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों के स्वास्थ को बचाए रखना जरूरी है।
संगठन ने कहा, एफआईएनए इस चुनौतीपूर्ण समय में क्वालीफिकेसन प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
एफआईएनए ने कहा कि वह 27 से 29 मार्च के बीच लंदन में होने वाली डाइविंग वर्ल्ड सीरीज को और कुआलालम्पुर में पांच से सात जून के बीच होने वाली एफआईएनए डाइविंग ग्रां प्री को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
वहीं सिंगापुर में 29 से 31 मार्च तक होने वाली डाइविंग ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है।
–आईएएनएस