गाजियाबाद ::साहिबाबाद पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के केयरटेकर की हत्या का खुलासा कर दिया है। नशा मुक्ति केंद्र के मरीजों ने ही तंग आकर केयर टेकर की हत्या की थी। साहिबाबाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 5 हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिबाबाद के लाजपत नगर सी ब्लॉक स्थित आभार नशा मुक्ति केंद्र में दिवाली की रात रविवार को केयर टेकर दिल्ली सीलमपुर निवासी साबिर खान (48) की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद भाग रहे 8 आरोपी युवकों की फुटेज सीटीटीवी कैमरे कैद हो गई थी। हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। बुधवार सुबह साहिबाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन कट के पास से सुदेश चौधरी निवासी गिरधर इन्कलेव साहिबाबाद, दीपक निवासी जवाहर नगर लोनी, तरूण त्यागी उर्फ विक्की निवासी लोहिया नगर ,शाहरूख निवासी इरशाद नगर लोनी, चॉद निवासी अबुल फजल इन्कलेव ओखला नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। हत्या मामले में तीन आरोपी फरार है। पकडे गये आरोपी नशे के एडिक्ट है, जिनके परिवार वालों ने उनका नशा छुड़ाने के लिए 5-6 महीने पूर्व उन्हें आभार नशा मुक्ति केंद्र मे भर्ती कराया था, जहां इनका ईलाज चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक साबिर खान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी मरीजों से बहुत ज्यादा सख्ती से पेश आता था। उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था, ना ही उनके परिवार वालों से मिलने और बातचीत करने दी जाती थी। जिससे वह सभी लोग काफी परेशान थे। आरोप हैं कि नशा मुक्ति केंद्र का खाना पीना भी बहुत ही बेकार था, जिससे वो सभी तंग आ गए थे और मरीजों को पूरे दिन भर में एक टाइम खिचड़ी दी जाती थी। जिसकी शिकायत नशा मुक्ति केंद्र में करने पर उनको मफलर, बेल्ट और डंडों से पीटा जाता था। नशा मुक्ति केन्द्र से फरार होने के लिए सभी ने मिलकर केयर टेकर साबिर खान की हत्या करने की योजना बनाई हुई थी, क्योकि साबिर अली ही गेट की चॉबी अपने पास रखता था। घटना की रात दीपक और शाहरूख उपरोक्त नशा मुक्ति केन्द्र में रात्रि गस्त एवं देखरेख डियूटी पर थे। जिसका फायदा उठाते हुए अन्य साथियों के साथ मिलकर साबिर खान की हत्या कर फरार हो गये थे। नशा मुक्ति केन्द्र में अन्य मरीज भी मौजूद थे जो सोये हुए थे। इन लोगों ने उनके कमरों का गेट बन्द कर दिया था।