Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

तमिलनाडु में आयरलैंड का छात्र मिला कोरोना संक्रमित

चेन्नई, 19 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड के 21 वर्षीय एक छात्र में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

विजयभास्कर ने एक ट्वीट में कहा कि छात्र 17 मार्च को डबलिन से यहां आया था और घर पर ही संगरोध (आइसोलेशन) में रह रहा था।

मंत्री ने कहा, 18 मार्च को छात्र ने कोरोनावायरस के लक्षण सामने आने पर उसने राजीव गांधी जनरल हॉस्टिपल को सूचना दी थी। उसके रक्त के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए और गुरुवार को आई रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मंत्री के मुताबिक, मरीज की हालत स्थिर है और उसे अस्पताल में आइसोलशन वार्ड में रखा गया है।

विजयभास्कर ने बताया कि कुल 194,236 यात्रियों की जांच की गई है, जिसमें से 3,481 को फॉलोअप में रखा गया है।

आइसोलेशन वार्ड में 1,120 बेड हैं और 39 लोग भर्ती हैं।

उनके अनुसार, अब तक 320 लोगों के नमूनों की जांच हो चुकी है, उनमें से 232 का परीक्षण निगेटिव आया है और 2 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बाकी 86 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। एक संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुका है।

विजयभास्कर ने ट्वीट किया, सभी बंदरगाहों पर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मैं सभी से सहयोग देने का आग्रह करता हूं।

–आईएएनएस

Exit mobile version