जो पुलिस गाल से दीवाल उड़ा देती है… जो पुलिस मुंह से ठांए-ठांए बोलकर अपराधियों को ठोक देती है… जो पुलिस सत्ताधारी गुंडों के आगे हथियार डाल देती है… अब उसी उत्तर प्रदेश पुलिस की पावर देखिए… AK-47 की नोक पर चेकिंग करते पुलिसकर्मियों की बहादुरी देखिए… देखिए सीएम योगी की हाईटेक पुलिस कितनी होश में है… दरोगा जी इतने एक्टिव हैं कि पब्लिक को आतंकी समझ बैठे हैं और तनवा रखी है AK-47… यूपी पुलिस गुंडों और अपराधियों के साथ-साथ सीधे-साधे राहगीरों को भी रायफल का खौफ दिखाने लगी है…राह चलते बाइक सवार लोगों को बीच रास्ते में गन प्वाइंट पर उनकी तलाशी ली जा रही है… ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए… वहीं साथी पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर AK-47 तान रखी हैं… दरअसल दूर से बाइक सवार को आते देख सिपाही राइफल दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा करते हैं… और बंदूक की नोक पर उनकी तलाशी ली जाती है… जैसे वो कोई आतंकी हों… पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया… पुलिस की इस कार्रवाई से राहगीर दहशत में आ गए… लोगों का कहना है कि जनता में इस तरह का भय बनाना पुलिस के लिए ठीक नहीं है… यात्रियों या राहगीरों को धमकाना ठीक नहीं है… बता दें कि इससे पहले 24 जून को वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था… जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तानकर तलाशी लेते नज़र आ रहे थे… उस वक्त वाहन चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था… बेहतर होता कि पुलिस इतनी हिम्मत अपराधियों और सत्ताधारी गुंडों के आगे दिखाती न कि आम जनता के लिए… खैर पुलिस की दहशतगर्दी का वीडियो बना है… बना है तो वायरल भी होगा… वायरल होगा तो किरकिरी भी होगी… देखते है खाकी इससे कुछ सबक लेती है या नहीं