Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

त्रेतायुग में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम ? 11 हजार साल पुरानी तस्वीर आई सामने

त्रेतायुग में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम ? 11 हजार साल पुरानी तस्वीर आई सामने !

त्रेतायुग में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम ? 11 हजार साल पुरानी तस्वीर आई सामने !। UP News

कलयुग में मिली भगवान श्रीराम की तस्वीर….साथ में है धनुष और तीर !
कैसे दिखते थे त्रेतायुग वाले श्रीराम ?…डिजिटल क्रांति कर दिया काम !
भगवान राम की सबसे खूबसूरत छाया…वाह प्रभू राम गजब की है तेरी माया !
AI ने बताया कैसे थे जग के भगवान राम…भगवा कपड़ा और श्रीराम !

राम राम जय श्रीराम…हर तरफ गूंजने लगा है…पूरे देश में इस समय एक ही तस्वीर की चर्चा है…और शोर है…जो भी देख रहा है…उसे त्रेतायुग के दर्शन हो रहे हैं…साल 2024 में भगवान श्रीराम सालों बाद अपने अयोध्या में विराजमान होने वाले हैं…राम मंदिर को लेकर जहां सनातन धर्म में खुशी की लहर दौड़ रही है तो वहीं अब खुद श्रीराम को देखने की मंशा भी पूरी हो गई….त्रेतायुग के राम को देखने के लिए आपको अगले 60 सेकंड तक बने रहना होगा…क्योंकि भगवान श्रीराम की वो तस्वीर सामंने आई है…जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी…त्रेतायुग की तस्वीर अब कलयुग में ही संभव था..जो पूरा हो गया है…और श्रीराम लौट आए हैं..ऐसा आभास हो रहा है….जग को बनाने वाले राम की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी…लेकिन अब श्रीराम आपसे हमसे दूर नहीं हैं….क्या सोचा था आपने की त्रेता युग की तस्वीर आपको मिलेगी…लेकिन ऐसा हो गया है…सनातन धर्म के मुखिया और जग को चलाने वाले भगवान श्रीराम की तस्वीर आ चुकी है…त्रेतायुग में भगवान श्रीराम कैसे दिखते थे..अब कलयुग में वो तस्वीर भी आ चुकी है…सनातन धर्म के आराध्य की महिला जितनी की जाए उतनी कम है…किसी ने नहीं सोेचा था कि…एक दिन सच में श्रीराम की तस्वीर देखने को मिलेगी…मानिए तो सीधे सीधे साफतौर पर श्रीराम कलयुग में उतर आए हों…जो भी प्रभु श्रीराम की तस्वीर को देख रहा है….बस देखता ही रह जा रहा…आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ने भगवान श्रीराम की पहली तस्वीर जारी की है….इस तस्वीर में भगवान राम 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे…और क्या पहनते थे…भगवान राम की वेषभूसा ही नहीं बल्कि खूबसूरती में की तस्वीरें भी जारी की है…जो भी त्रेतायुग के राम को देख रहा है…भाव विभोर होने से खुद को रोक नहीं पा रहा है…ऐसा लग रहा है कि..खुद भगवान श्रीराम अवतरित हुए हैं…

दरअसल पूरे देश में आजकल आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की चर्चा है…आखिर ये है क्या…जो भविष्य से लेकर भूतकाल तक की तस्वीरें साझा कर रहा है…आगे क्या होने वाला है….और पीछे क्या हुआ होगा….एआई के पास सारी तस्वीरें मौजूद है…भगवान श्रीराम का जन्म त्रेता युग में हुआ था…लेकिन अब 11 हजार साल पहले की भगवान श्रीराम की तस्वीर एआई ने जारी किया है…सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की AI से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं…ऐसा कहा जा रहा है कि ….जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे……एक भगवान की नॉर्मल तस्वीर है…जबकि एक अन्य तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं….ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं…..तस्वीर शेयर करते हुए ज्यादातर लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि….वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए लेख के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है…. वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे…..भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देख लोगों का कहना है कि….इतना हैंडसम कोई आज तक धरती पर पैदा नहीं हुआ है…

लेकिन भगवान राम के इस तस्वीर को लेकर एक धड़ा जहां पूजा कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा विरोध भी..कुछ लोगों का कहना है कि…इस तस्वीर में भगवान राम के कानों में कुंडल नहीं है….जबकि रामायण और हनुमान चालीसा समेत कई ग्रंथों में कुंडल का जिक्र है…अगर रामायण के मुताबिक एआई ने तस्वीर बनाई है तो कुंडल होना चाहिए था…हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि..ये तस्वीर एआई से तो बनी है लेकिन किसने बनाई है…

Exit mobile version