Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

देवभूमि के मशहूर यू-ट्यूबर और बाइक राइडर की हादसे की थ्योरी में पेंच

देवभूमि के मशहूर यू-ट्यूबर और बाइक राइडर की हादसे की थ्योरी में पेंच… उठे ऐसे सवाल कि लगने लगा क्या किसी ने ले ली जान ?

देवभूमि के मशहूर यू-ट्यूबर और बाइक राइडर की हादसे की थ्योरी में पेंच | Agastya Chauhan

क्या मशहूर यू-ट्यूबर और बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की हत्या हुई ?
क्या कोई था जिसने अपनी प्रतिद्वंदिता की पूर्ति के लिए उसकी जान ले ली ?
बाइक की रफ्तार थी 300 किमी प्रति घंटा, तो सिर्फ सिर में चोट और बाइक में मामूली टूट फूट क्यों हुई ?

ऐसे कुछ सवाल हैं… जिसका जवाब ढूंढने का प्रयास वो कर रहे हैं… जिनसे अगस्त्य चौहान का नाता गहरा था… उन्हें यकीन नहीं हो रहा है… अगस्त्य किसी हादसे का शिकार हुआ… ऐसा लग रहा है… कुछ तो ऐसा हुआ… कुछ उसकी जिंदगी के साथ खेल हुआ था… जिसकी वजह से उसकी जान चली गई… वो नहीं रहा है… अपने माता-पिता, बहन और फैन्स के यादों में समा गया है… किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है… अगस्त्य चौहान की इस तरह से मौत हो सकती है…. यही वजह है… कि अब यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल इलाके में 3 मई को सुबह उत्तराखंड के मशहूर यू-ट्यूबर और बाइक राइडर की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया…

अग्स्त्य के परिवार ने मौका-ए-वारदात देखने और उसके साथियों से बात करने के बाद बेटे की बाइक राइडिंग की प्रतिद्वंद्विता में हत्या का अंदेशा जता दिया… परिवार के सवालों को अब पुलिस भी गंभीरता से ले रही है… 4 मई को रात तक चली जांच में कुछ सवाल पुलिस के जेहन में भी खड़े हुए… जिसके आधार पर काल का शिकार बने बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के दोस्तों को बुलाने की तैयारी है…अगस्त्य चौहान मूल रूप से उत्तराखंड देहरादून का रहने वाला है… 22 साल बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के पिता का नाम जितेंद्र चौहान है… अग्स्त्य प्रो-राइडर 1000 नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाता था… कई लाख की संख्या में उसके फॉलोअर्स भी हैं… वो 2022-23 में हैदराबाद में हुई पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी चैंपियन बना था… अगस्त्य अपनी 15 लाख रुपये की कीमती स्पोर्टस बाइक से सफर करते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के माइल-47 के पास पहुंचा था… जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई… पुलिस जांच में सीसीटीवी की मदद से पाया गया कि अगस्त्य की बाइक की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटा थी…

अपनी जांच की शुरुआत में पुलिस ने माना कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 700 मीटर तक हाईवे पर घिसटती हुई गई… जिससे उसकी मौत हो गई… लेकिन 4 मई को उसके परिवार वाले आए… और शव को साथ ले गए… इस दौरान अगस्त्य के पिता टप्पल भी गए और घटनास्थल देखा…उसके दोस्तों से बात की… जिसके बाद पुलिस के सामने अगस्त्य के पिता ने अपने बेटे की हत्या का अंदेशा जताया…

बकौल अगस्त्य के पिता अगस्तय अपने चार अन्य बाइक राइडर साथियों संग चला था… इनके बीच 300 किमी से ऊपर की कोई प्रतियोगिता तय थी… इनकी बाइकों और हेलमेट पर एक दूसरे के वीडियो बनाने संबंधी 360 डिग्री के कैमरे भी सेट थे…लेकिन अब वो कैमरे गायब हैं… इनमें से तीन तो जेवर टोल से यू-टर्न लेकर वापस चले गए, जबकि अगस्त्य और एक अन्य दुर्घटनास्थल तक आए और आसपास ही दूसरा भी वहां से यू-टर्न लेकर वापस चला गया… उसने फिर अगस्त्य के विषय में कुछ जानने का प्रयास नहीं किया… अगस्त्य के पिता आरोप लगा रहे हैं.. ये दूसरे का रिकार्ड तोड़ने संबंधी प्रतिद्वंद्विता में हत्या है… 300 की रफ्तार से बाइक दौड़ रही थी तो सिर्फ सिर में चोट आई और बाइक में मामूली टूट फूट हुई है… इस रफ्तार में शरीर के अन्य अंग घायल होते… बाइक भी टूट जाती… बेटे के साथ चल रहे राइडर ने अगस्त्य के परिवार से तीन घंटे बाद संपर्क किया… उसने खुद की लोकेशन बताई… परिवार मिलने गया तो वो नहीं मिला… बार-बार लोकेशन बदलने लगा…बहरहाल इस हादसे के बाद जैसे ही अगस्त्य की जान जाने की खबर फैली… तब से उसके फालोअर्स सोशल मीडिया पर शोक संदेश प्रसारित कर रहे हैं… जिसमें कोई उसे हीरो तो कोई कुछ कह रहा है…

Exit mobile version