चाचा शिवपाल की ललकार…भतीजे के साथ रहेंगे हर बार ! निकाय चुनाव में बीजेपी को हराएंगे…शिवपाल यादव खुद फॉर्मूला बनाएंगे ! शिवपाल आजमाएंगे नेताजी वाला दांव…बीजेपी वाले करते रह जाएंगे कांव-कांव ! भतीजे के लिए चाचा कुछ भी करेंगे…बीजेपी को हराएंगे…हुकूमत करेंगे !

चाचा शिवपाल की ललकार…भतीजे के साथ रहेंगे हर बार !
निकाय चुनाव में बीजेपी को हराएंगे…शिवपाल यादव खुद फॉर्मूला बनाएंगे !
शिवपाल आजमाएंगे नेताजी वाला दांव…बीजेपी वाले करते रह जाएंगे कांव-कांव !
भतीजे के लिए चाचा कुछ भी करेंगे…बीजेपी को हराएंगे…हुकूमत करेंगे !

निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है…बस तारीख का इंतजार है…लेकिन उससे पहले ही शिवपाल यादव ने कमान संभाल ली है…जो जादू मैनपुरी की लोकसभा उपचुनाव में चाचा शिवपाल ने किया है…तो काबिले तारीफ थी…अब एक बार फिर से शिवपाल ने कमान संभाली तो दूसरी पार्टियों के पर फड़फड़ाने लगे हैं…लेकिन उड़ान नहीं भर पा रहे हैं…उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद निकाय की बारी आई तो शिवपाल यादव कहां पीछे रहने वाले थे…मौके की नजाकत को समझते हुए खुद आगे निकल पड़े…जब तक अखिलेश यादव को कुछ समझ पाते चाचा शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव का आधा काम पूरा कर दिया है…शिवपाल यादव ने ऐसा दांव चला है कि..बीजेपी की पटखनी तय है…निकाय चुनाव में बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन शिवपाल यादव की काट निकालने में समय तो लगेगा ही…लेकिन निकाल पाएंगे की नहीं ये भी कुछ ठीक नहीं है…शिवपाल यादव और अखिलेश का साथ अब यूपी की सियासत में इतना बड़ा हो चुका है…कोई भी किसी भी राह पर सियासत क्यों न करता हो…हर राजनीति के चौराहे पर दोनों नेताओं को पोस्टर लगे होते हैं….ऐसे में जादूगर कहें या फिर सियासत के माहिर कम नहीं है…लेकिन इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद मची सियासी भगदड़ पर भी शिवपाल यादव अपना बयान देने से नहीं चूके…..एक एक मुद्दे पर शिवपाल यादव ने जिस तरह अपने समीकरण का खुलासा किया है…इससे साफ है कि…आगे की रणनीति कितनी धारदार होने वाली है….पहले शिवपाल यादव का वो बयान सुनिए जिसमे उन्होंने कहा कि…तिलक तराजू और तलवार के नारे से बीएसपी यानी मायावती ने बीजेपी के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई है..

इस पुराने नारे को शिवपाल यादव ने क्यों याद किया है….शिवपाल ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य भी रायबरेली में…जब मिले मिलायम और कांशीराम..हवा में उड़ गए जय श्री राम के नारे को हवा दे दी है.,..स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद शिवपाल यादव ने भी तिलक तराजू तलवार को उठाया है…मतलब साफ है कि…नेताजी के पुराने फॉ़र्मूले पर नेताजी के सबसे करीब रहकर सियासत सिखने वाले शिवपाल यादव उसी तरफ जाने वाले हैं…जिससे वो बीजेपी को पटखनी दे सकें….शिवपाल यादव के इस बयान से साफ हो गया कि…बीजेपी को हराने के लिए पुराने दांव की काफी है….समय भले ही बदल गया हो लेकिन नेताजी के फॉर्मूले आज भी जिंदा हैं…जिसकी तरफ शिवपाल यादव चल पड़े हैं….तो वहीं रही बात गठबंधन की…उसे भी शिवपाल यादव ने क्लीयर कर दिया है…..ओम प्रकाश राजभर को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि…ओमप्रकाश राजभर के बारे में पूरा प्रदेश जानता है उनका कोई ठिकाना नहीं है….कब किस पार्टी से मिल जाए किसी को पता नहीं है वह बीजेपी के लिए काम कर रहे है और बीजेपी के कहने पर ही उल्टा सीधा बयान देते रहते है…

मतलब साफ है,,,,शिवपाल यादव ने तय कर लिया है कि…वो किसी भी कीमत पर राजभर को साथ नहीं लेने वाले हैं…वैसे बीजेपी के साथ होने के आरोप शिवपाल यादव पर भी लग चुके हैं…लेकिन मैनपुरी की लोकसभा उपचुनाव में पार्टी विलय और निकाय चुनाव को लेकर चल रही तैयारी में ब्यस्त शिवपाल यादव अब फाइनल मूड में आ चुके हैं….शिवपाल ने अपनी रणनीति को तय कर लिया है कि…वो किसी भी कीमत पर बीजेपी को पटखनी देंगे…और अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे.,.,.