थाने में दुल्हन का प्रेमी के लिए अजीब मांग, पत‍ि और प्रेमी के साथ एक घर में रहना चाहती है दुल्‍हन, जानें क्‍या है पूरा मामला?

मोहब्बत के लिए थाने में तांडव…प्रेमियों का कूनबा बोला…आयुष्मान भव !
प्यार के लिए पुलिस से रखी शर्त…दुल्हन बोली- नहीं चाहिए कोई तर्क !
पति भी रखना है फिर प्रेमी का क्या करोगी…दुल्हन हुई प्रेमी रोगी !
प्रेमी के लिए तड़पती युवती ने की दर्द बयां…डिमांड ऐसी…हर कोई शरमा गया !

प्यार करो तो कुछ इस तरह करो….न थाने की बेड़ियां रोक सके न परिवार के समाज का बंधन…कहते हैं मोहब्बत की कहानी जितनी जहोद्दत से गुजरे उतनी गुलजार होती है…नहीं तो फीके प्यार और फीके इजहार तो सड़कों पर मिल ही जाते हैं…शादी के लाल जोड़े में हंगामा काट रही ये दुल्हन…प्रेम जाल की माया में ही फंसी है….अपने प्यार के लिए रो रही है…और कह रही मुझे मेरी मोहब्बत से मिलवा दो…परिवार से अपने प्यार को मांगती रही लेकिन परिवार ने दोनों की जुदाई करा दी…लेकिन इश्क में मशगुल ये दुल्हन शादी से पहले प्रेमिका जो ठहरी थी…प्रेमी को पानी के लिए हर समझौते के लिए तैयार है…पुलिस वाले रोक तो रहे हैं लेकिन भला मोहब्बत की सीमा पर रोकने के लिए जिस पैरों को परिवार न बांध सका…उसे थाने की पुलिस भला कैसे रोक सकती थी…आशिक तो बहुत देंखें होंगे यारो जरा आशिकी को भी देख लिजिए….अब आप सोचिए जरा की दुल्हन के कपड़ों में थाने पहुंची ये युवती हंगामा क्यों कर रही है…उसकी बस एक ही जिद है…कुछ भी हो जाए वो अपने प्यार के पास ही रहेगी….लेकिन जब पुलिस वाले नहीं मान रहे तो दुल्हन ने उन पर हमला कर दिया…जिसके बाद ये साबित हो गया कि..इश्क का खुमार इस दुल्हन पर बहुत दगड़ा है…इसे रोकने के लिए अगर पूरी फोर्स भी लग जाए…तो जान दे देगी लेकिन प्रेमी से मिलकर रहेगी….जब पुलिस ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की तो दुल्हन ने ऐसी डिमांड कर दी…कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए….वो समझ नहीं पाए कि…दुल्हन की इस अजीब डिमांड की मांग पूरी कैसे करें…जो डिमांड है भी वो इतना आसान नहीं कि पूरी कर दी जाए….दुल्हन की डिमांड आप सुनेंगे तो शायद इसकी मोहब्बत पर तरस आ जाए….दुल्हन से पुलिस ने क्या शर्त रखी वो हम आपको बताते हैं…लेकिन उससे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है की पूरा मामला क्या है..

एक साल से युवती अपने प्रेमी के लिए तड़प रही थी…लेकिन जब परिवारवालों ने नहीं मिलवाया तो अब थाने में संग्राम छिड़ गया….हमीरपुर जिले के राठ थाना कोतवाली के बसेला गांव का रहने वाले एक युवक की शादी पिछले साल 22 फरवरी को झांसी जिले के चिरगांव में एक युवती के साथ हुई थी…शादी के बाद से ही युवती की अपने प्रेमी से फोन पर बात होने लगी…..जो यानी कि प्रेमी जालौन में रहता है…परिजनों ने बताया कि शादी के बाद भी फोन पर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए राठ कस्बा पहुंची थी…लेकिन अब वरमाला लेकर थाने में हंगामा काटा है…युवती ने पहले कहा कि… उसे प्रेमी के साथ शादी करनी है…. इसी बीच परिजन मौके पर पहुंचे गए जहां युवती फिर भड़क गई… उसने कोतवाली में अधिकारियों के सामने फिर हंगामा किया…वह अपने पति के अलावा प्रेमी को भी साथ रखने की जिद पर अड़ गई…युवती के हंगामा से कोतवाली में अफरातफरी मची रही….कोतवाली में दुल्हन के लिबास में हंगामा करने के दौरान युवती को समझाने गई महिला सिपाही को भी नहीं छोड़ा…. गुस्से में युवती ने महिला सिपाही से हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल फोन तोड़ फेंक दिया..लेकिन अब युवती की डिमांड ने लोगों को हैरान कर दिया…युवती चाहती है कि…उसके पति के साथ उसका प्रेमी भी उसके साथ रहे…मतलब ससुराल में वो प्रेमी को भी रखना चहती है….प्रेमी को खाना पकाकर खिलाना चाहती है…पति के कपड़े धुले तो प्रेमी के भी कपड़े धुलना चाहती है…