सरकार हर पांच साल में एक बार जनता से वादा करती है… लेकिन वक्त बीतता हुआ 5 साल तक आता है… वादा फटेहाल नजर आता… वादा तो वादा ही रह जाता है… यूपी में कम से कम एक मामले एक मुद्दे में तो ऐसा ही दिखता है… वादा तो वादा ही रह जाता है… 2017 से लेकर 2022 तक यूपी में अन्ना पशुओं ने कोहराम मचाया…. तो 2022 के विधानसभा चुनाव में ये मुद्दा बन गया है…तो सरकार ने वादा कर दिया… अन्ना पशुओं से निजात दिलाएंगे… लेकिन अब 2023 आ चुका है… अन्ना पुश खुले आम कही ना कही… हर जगह किसी ना किसी तरह से दिख ही जाता है… अब जबकि 2024 आने वाला है… तो सरकार को एहसास हुआ… कही इन अन्ना पशुओं की वजह से खेला ना हो जाए… इसलिए बोलना चाहिए… बोलने के लिए फिरोजबाद के टूंडला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तैयार हुआ… अन्ना पशुओं पर जनता को कसूरवार ठहराने के लिए अपना होमवर्क करके आए… सवाल पूछना शुरू किया तो जनता ने उन्हें ही घेर लिया,.. जनता को कसूरवार ठहराने का प्रयास किया… तो जनता उन्ही से सवाल करने लगी है… अब ये बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंची… तो वो खामोश रह ना सके उन्होंने अपने अंदाज में केशव प्रसाद मौर्य को जवाब दिया… अखिलेश योगी सरकार पर क्या वार किया… बताएंगे… सबसे पहले केशव ने क्या जनता से अन्ना पशुओं के बारे में… वो भी समझिए..

दरअसल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद के कोटकी गांव में पहुंचे… यहां उन्होंने एक जन चौपाल को संबोधित किया…. उन्होंने मंच से प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या को स्वीकारा और कहा कि अन्ना जानवर खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं…साथ ही उन्होंने कहा कि अन्ना जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं तो इसमें गलती उन लोगों की भी है जो गाय का दूध पी लेते हैं और जब वह गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसको सड़कों पर छोड़ देते हैं….गांव में जो अन्ना पशु घूम रहे हैं, उनको उन्होंने देखा है, उससे किसान परेशान हैं, ये बात उन्हें भी पता है… लेकिन ये आवारा पशु को सही जगह पहुंचाने के लिए लोगों को सरकार की मदद करनी होगी, जो कोई भी अन्ना पशु को देखे… उसे गोशाला में छोड़ कर आएं, जिससे सभी आवारा पशु गोशाला में पहुंच जाएंगे और परेशानी नहीं होगी. ..अगर गोशाला में जगह नहीं है तो हम और जगह की व्यवस्था करेंगे… अब कहने वाले कह रहे हैं… तो वादा क्यों किया… जब सबकुछ जनता को ही करना है… तो सरकार की क्या जरूरत… अन्ना पशु पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से दिए गए बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा वार किया… कहा…

गलती तो उन लोगों की भी है जो चुनाव में जनता से अन्ना पशुओं की समस्या को ख़त्म करने का वादा करके वोट तो ले लेते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को ही दोषी ठहराते हैं। वोट का दोहन करने के बाद भाजपा जनता को अपने हाल पर भटकने के लिए छोड़ देती है।

अखिलेश का सीधा निशाना योगी सरकार पर था… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर था… सीएम योगी और उनके शासन पर था… तो ऐसे में सवाल है क्या अन्ना पशुओं के लिए वाकई में जनता जिम्मेदार है… अगर ऐसा है… तो सरकार अन्ना पशुओं से निजात दिलाने का वादा क्यों किया… जब सरकार मानती अन्ना पशुओं को सड़क पर लाने वाली जनता है… तो जनता को इस बात ऐसा उस वक्त क्यों नहीं दिलाया… जब वोट मांग रहे थे… आपकी क्या राय है… कमेंट करके जरूर दें…

Social Links

Facebook : https://www.facebook.com/TheRajneetiCom

Twitter : https://twitter.com/TheRajneeti_UP

Instagram : https://www.instagram.com/therajneeti…

Other Channels

The Rajneeti Bihar : https://www.facebook.com/TheRajneetiB…

The Rajneeti Rajasthan : https://www.facebook.com/TheRajneetiR…