देश में इन दिनों एनआरसी, एनपीआर और सीएए के पक्ष और विपक्ष को लेकर संग्राम मचा हुआ है । ऐसे में अगर ये कहा जाए कि अब इंसानों के अलावा कुत्तों की भी पहचान की जाएगी । तब क्या कहेंगे ?पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम इसी रास्ते पर चल पड़ा है । दरअसल अगर वाराणसी में रहते हैं और आपके पास पालतू कुत्ता है तो उसकी पहचान भी अब आपकी तरह अलग से होगी । वाराणसी के हर पालतू कुत्ते का नगर निगम की ओर से आईडी कार्ड जारी किया जाएगा ।
ये भी जान लीजिए, वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पालतू कुत्ते हैं । लगभग हर इलाके में एक डॉग क्लीनिक खुला हुआ है. इसी को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने एक प्लान बनाया है । प्लान के तहत शहर में जितने भी पालतू कुत्ते हैं, उनके लिए नगर निगम एक यूनिक आईडी नंबर जारी करेगा । जिसमे कुत्ते का नाम, नस्ल, उसकी उम्र और मालिक का पूरा पता होगा । इसके लिए नगर निगम मालिकों से दो सौ रुपए भी लेगा । यानी अगर आपके घर में दो पालतू कुत्ते हैं तो दो सौ रुपए के हिसाब से चार सौ रुपए देना होगा ।
इस कदम को जहां नगर निगम आय बढ़ाने के जरिए के तौर पर देख रहा है तो वहीं शहर में मौजूद कुत्ते का डाटा भी उसके पास होगा । इसके लिए निगम ने तैयारी शुरू करते हुए आईडी जारी करने के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है । तो अब इंसान की तरह वाराणसी में कुत्ते की भी अपनी पहचान होगी ।