Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पीएम मोदी के काशी में कुत्तों की भी होगी अपनी ID, निगम जारी करेगा कार्ड

देश में इन दिनों एनआरसी, एनपीआर और सीएए के पक्ष और विपक्ष को लेकर संग्राम मचा हुआ है । ऐसे में अगर ये कहा जाए कि अब इंसानों के अलावा कुत्तों की भी पहचान की जाएगी । तब क्या कहेंगे ?पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम इसी रास्ते पर चल पड़ा है । दरअसल अगर वाराणसी में रहते हैं और आपके पास पालतू कुत्ता है तो उसकी पहचान भी अब आपकी तरह अलग से होगी । वाराणसी के हर पालतू कुत्ते का नगर निगम की ओर से आईडी कार्ड जारी किया जाएगा ।
ये भी जान लीजिए, वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पालतू कुत्ते हैं । लगभग हर इलाके में एक डॉग क्लीनिक खुला हुआ है. इसी को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने एक प्लान बनाया है । प्लान के तहत शहर में जितने भी पालतू कुत्ते हैं, उनके लिए नगर निगम एक यूनिक आईडी नंबर जारी करेगा । जिसमे कुत्ते का नाम, नस्ल, उसकी उम्र और मालिक का पूरा पता होगा । इसके लिए नगर निगम मालिकों से दो सौ रुपए भी लेगा । यानी अगर आपके घर में दो पालतू कुत्ते हैं तो दो सौ रुपए के हिसाब से चार सौ रुपए देना होगा ।
इस कदम को जहां नगर निगम आय बढ़ाने के जरिए के तौर पर देख रहा है तो वहीं शहर में मौजूद कुत्ते का डाटा भी उसके पास होगा । इसके लिए निगम ने तैयारी शुरू करते हुए आईडी जारी करने के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है । तो अब इंसान की तरह वाराणसी में कुत्ते की भी अपनी पहचान होगी ।

Exit mobile version