Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

फर्जी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पर पुलिस का शिकंजा

गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है… जो एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों से फर्जी तरीके से उगाही करने का काम करता था…. पुलिस ने गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है… पुलिस की मानें तो ये गैंग अब तक करीब 118 लोगों को अपना सिकार बना चुका है… पुलिस ने अपराधियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड, वॉकी टॉकी, मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं… पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर काबू पाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था… इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक गैंग ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लोगों से उगाही कर रहा है… ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंग के चार लोगों को दबोच लिया जिनमें एक महिला भी है… फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है

Exit mobile version