फर्रुखाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने एक और मरीज की जान ले ली… मरीज की हालत बिगड़ते ही वह मौके से खिसक गया… गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर शव रखकर हंगामा किया… पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाकर लोगों का गुस्सा शांत किया… शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है… बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी सुरेंद्र सिंह यादव को खांसी व बुखार था… इस पर वह दवा लेने के लिए गांव के झोलाछाप मूलचंद्र के क्लीनिक पर गया लेकिन उसके पास पैसे कम होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें दवा नहीं दी… इस पर शाम को वह दूध बेचकर दोबारा डॉक्टर के क्लीनिक पर गया… डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया वैसे ही उसकी हालत बिगड़ गई… मरीज की हालत बिगड़ते देख डाक्टर मौके से खिसक गया… उधर पल भर में ही सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया… सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया… मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जांच का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया… पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है… मृतक के पुत्र शिवम और विक्की ने बताया कि डॉक्टर गायब है और वह घर पर भी नहीं मिले हैं