Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

फेमस youtuber Agastya Chauhan का last ride से पहले का video

फेमस youtuber Agastya Chauhan का last ride से पहले का video… सुनेंगे तो जरूर रो देंगे !

फेमस youtuber Agastya Chauhan का last ride से पहले का video | Uttarakhand News

बहन अभी लंदन से आई… गिफ्ट लाई… लेकिन खोल नहीं पाया यूट्यूबर
ZX बाइक… 300 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड पर ले जाने का हठ… और इसमें टूट गई जिंदगी
मरने से पहले अगस्त्य चौहान बहुत कहा… जिसने भी सुना… उसने कहा- काश ! कि अपने डर को समझ पाता

अगस्त्य चौहान ये वो नाम है… जिसका यूथस के बीच अपना ही क्रेज था…लेकिन 3 मई को अगस्त्य यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे का शिकार बन गया… उसकी वो ख्वाहिश अधूरी रह गई… जिसकी चाहत पालकर वो दिल्ली जा रहा है… उसने इस बात का जिक्र भी किया…. लेकिन वो पूरा नहीं हो सकता… उसकी ख्वाहिश मौत के साथ ही गुमनाम हो गई… सोशल अगस्त्य चौहान को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते थे… उसे सुपर बाइक का शौक था… 20 लाख की जंबो बाइक से जब वह निकलता तो अलग ही स्पीड होती थी… युवा उसके वीडियो के दीवाने थे… लेकिन देहरादून के 22 साल के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की 3 मई को यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई… एक दिन पहले ही उसने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया था… ये उसका आखिरी वीडियो हो गया… उसमें उसने कहा था… उसे दिल्ली पहुंचने के बाद उसकी बहन एक गिफ्ट देगी…

अब अगस्त्य का ये वीडियो देख फॉलोअर काफी दुखी हैं… परेशान हैं… हैरान हैं… सोच में हैं ऐसा कैसे हो गए… ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दुखद संदेश भरे पड़े हैं… आखिरी वीडियो में अगस्त्य कहते हैं…

दोस्तो, आप लोगों को पता है मेरी बहन अभी लंदन से आई है। वह मेरे लिए गिफ्ट लाई थी लेकिन 20 दिन से ऐसे ही पड़ा हुआ है… तब से अनबॉक्स ही नहीं किया… इसको भी दिल्ली जाकर अनबॉक्स करूंगा… और वो दिन नहीं आया…

अगस्त्य ने बताया था कि वह अपनी सुपरबाइक को दिल्ली पहुंचकर मोडिफाई कराएगा…काफी समय से वह प्लान कर रहा था लेकिन मौका ही नहीं मिला… उत्तराखंड की सीमा पार करते हुए यूट्यूबर ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी थी… रास्ते में हाईवे पर वह एक दूसरे बाइक सवार से रेस भी करता है… हेलमेट में लगे कैमरे से यूट्यूबर अपनी बात करना जारी रखता है… वह कहता है कि आज मैं 300 के ऊपर जाऊंगा और पता चल जाएगा ZX बाइक कितनी स्पीड ले सकती है। इसके साथ ही वह एक्सीलरेटर बढ़ा देता है…

देहरादून से दिल्ली के रास्ते में बाइक की आवाज तेज होती है, हवा की सरसराहट साफ सुनी जा सकती है और एक्सीलरेटर बढ़ने के साथ मीटर का कांटा 279 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाता है… तभी रास्ते में एक ट्रक दिखाई देता है और बाइक की स्पीड स्लो हो जाती है… अगस्त्य बोलते हैं,

अरे बाप रे, मुझे नहीं पता कितना गया। हवा का दबाव बहुत खतरनाक है भाई। पांचवें गियर में हवा का जो धक्का लग रहा है भयंकर, जैसे कोई पीछे खींच रहा है। आप लोग यकीन नहीं मानोगे, ऐसा लग रहा जैसे कोई पीछे खींच रहा है। ZX 10R घोड़ा है भाई घोड़ा।

जब अगस्त्य देहरादून से दिल्ली के लिए बाइक से निकले थे, रास्ते में गाड़ी का पैनल टूट गया था… वह बोले कि दिल्ली पहुंचा नहीं और खर्चा पहले हो गया… यूट्यूबर ने कहा था कि चेन टाइट करा लेता हूं, अगर चेन टूट गई तो पूरी राइड खराब हो जाएगी… कुछ समय बाद खबर आई कि यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स के साथ घूमने निकले अगस्त्य की सड़क हादसे में मौत हो गई…

Exit mobile version