Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बागेश्वर सरकार के लिए CM Yogi Adityanath ने Akhilesh के Swami से कही बड़ी बात

बागेश्वर सरकार के लिए CM Yogi Adityanath ने Akhilesh के Swami से कही बड़ी बात

बागेश्वर सरकार के लिए CM Yogi Adityanath ने Akhilesh के Swami से कही बड़ी बात

बागेश्वर सरकार के लिए CM Yogi Adityanath ने Akhilesh के Swami से कही बड़ी बात | The Rajneeti Special

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत उन जैसे तमाम विरोधियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है… कुछ ऐसा कहा है… जिसे बागेश्वर सरकार के विरोधी सुनेंगे… तो अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आवाज उठाने से पहले एक बार सोचेंगे तो जरूर… बोलना चाहिए या नहीं बोलना चाहिए… स्वामी प्रसाद मौर्य तो खासकर इस बात पर गौर करेंगे… क्योंकि सीएम योगी ने बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में कुछ ऐसा तर्क दिया… जिसे स्वामी सुनेंगे तो यहीं कहेंगे मुख्यमंत्री कह तो ठीक ही रहे हैं… जैसा कह रहे हैं… वैसा हमारा नाता तो नहीं… फिर भी बाबा के खिलाफ कुछ स्वामी प्रसाद अब बोलेंगे तो सुनने वाले बस यही कहेंगे… स्वामी तो बस यूं ही बोलते हैं… बागेश्वर सरकार के विरोधी सुनेंगे तो यही कहने वाले होंगे… अरे बागेश्वर सरकार के साथ बुलडोजर बाबा आ गए… अब बागेश्वर सरकार के विरोध उनपर आग उगलते आए हैं… एक बार नहीं बार बार बोलते ही जा रहे हैं… लेकिन बोलते बोलते सनातन धर्म को अपने लपेटे में ले रहे हैं… हिंदू धर्म की आस्था पर चोट कर रहे हैं… सवाल उठा रहे हैं… उन सबको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा कहा कि लगा भाई क्यों बोल रहे हैं… बिना मतलब का बोल रहे हैं… बोलने से पहले सोच नहीं रहें क्या… बस बोलना इसलिए क्या बोलते जा रहे हैं… चर्चा में बने रहने के लिए ही क्या बागेश्वर सरकार को निशाने पर ले रहे हैं… सीएम योगी ने कुछ ऐसा ही कहा है… जिसकी वजह से ये कहना पड़ रहा है… ऐसा लग रहा है… सीएम योगी बागेश्वर सरकार के विरोधियों को यहीं कह रहे हैं… मत बोलिए… कुछ भी बिना मतलब के यूं ही नहीं बोलिए… सनातन धर्म के सत्य से निकलते तथ्यों का गहन अध्ययन नहीं किया तो क्यों बोल रहे हैं… बोलते बोलते हिंदुओं की आस्था को क्यों निशाने पर ले रहे हैं… क्यों हिंदुओं को अंधविश्वासी करार देने में लगे हैं… क्यों सेक्यूरिज्म की आड़ में सनातन के सत्य को झूठा करार देने में लगे हैं…सीएम योगी की बातों से तो यही लगता है…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में सनातन धर्म के विरोधियों को सबसे पहले सेकुलरिज्म का अर्थ बताया… इस इंटरव्यू में उनसे सेकुलर का मतलब पूछा गया था… योगी ने सेकुलर को धर्मनिरपेक्ष मानने से इनकार कर दिया…योगी ने कहा कि सेकुलर का मतलब है पंथ निरपेक्षता… उनके मुताबिक धर्म को छोड़कर कोई नहीं रह सकता.. हम जो काम करते हैं, वही धर्म है… भारत से बड़ा सेकुलर कोई नहीं रहा है और न है… सनातन धर्म ही सेकुलरिज्म का मूल है… सनातन धर्म को मानने वालों ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम का पालन किया है…
सीएम योगी ने इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर चर्चा की गई…इसी दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुलकर अपनी बात कही… कहा कि

अगर कोई कुछ कर रहा है और आप उसे नहीं मानते, तो वहां मत जाइए
जिसे मानना होगा, वो उसके यहां जाएगा
जो वास्तविकता है, उसे अगर देश और दुनिया के सामने रखेंगे, तो नतीजे और बेहतर हो सकते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबको संदेश दे दिया… बागेश्वर सरकार से विरोध है… तो वहां मत जाइए… लेकिन वहां जाने से रोकने के लिए आप अगर प्रोपेगेंडा चलाएंगे… तो ये स्वीकार्य नहीं है… जिसको बागेश्वर में आस्था है… आप चाहकर भी फिर चाहे जितना भी दम लगा लीजिए… जाएंगे ही है… अपनी आस्था के जरिए बागेश्वर सरकार का गुणगान करेंगे ही… आप कौन होते हैं बागेश्वर धाम के भक्तों को रोकने वाले और टोकने वाले…

Exit mobile version