Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बिग बाउट मुक्केबाजी : आशीष की लगातार पांचवीं जीत से गुजरात की मैच में वापसी

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। आशीष कुल्हारिया ने अपना मुकाबला जीत यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम के केडी जाधव हाल में जारी बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के पहले सेमीफाइनल में गुजरात की वापसी करा दी। बॉम्बे बुलेट्स की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया ने दिन का पहला मैच जीत अपनी टीम को आगे कर दिया था लेकिन आशीष ने गुजरात को मैच में वापस ला दिया।

बॉम्बे को इस बात से राहत मिली थी कि सेमीफाइनल में यूथ वुमेन 57 किलोग्राम भारवर्ग का मैच नहीं होगा। हालांकि डॉक्टर द्वारा नवीन बोरा को बाहर किए जाने के बाद बॉम्बे को सिद्धार्थ रवींद्र वर्मा को चुनना पड़ा।

सिद्धार्थ ने पुरुषों के 51 किलोग्राम भारवर्ग में अच्छा मुकाबला किया लेकिन आशीष से जीत नहीं सके। यह आशीष की इस लीग में लगातार पांचवीं जीत थी।

बॉम्बे की कप्तान वालेंसिया ने पहले मैच में गुजरात की राजेश नरवाल को सर्वसम्मित के फैसले से मात दी। इसकी उम्मीद की जा रही थी क्योंकि कोलंबिया की रहने वाली ओलम्पिक चैम्पियन वालेंसिया ने तीनों राउंड में एकतरफा खेल दिखाया।

गुजरात को अब फाइनल में पहुंचने के लिए उम्मीद होगी कि कप्तान अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग) और अनुभवी महिला मुक्केबाज सरिता देवी (60 किलोग्राम भारवर्ग) अनंत चोपड़ा और स्पेन की मेलिसा नोएमी गोंजालेज के खिलाफ मुकाबले जीतें।

वहीं शुक्रवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में नार्थईस्ट राइनोज का सामना पंजाब पैंथर्स से होगा। इन दोनों सेमीफाइनलों की विजेता टीमें शनिवार को फाइनल खेलेंगी।

–आईएएनएस

Exit mobile version