बिहार की कानून व्यवस्था पर भड़के Chirag Paswan और Pappu Yadav ! | Chirag Paswan और Pappu Yadav ने CM Nitish Kumar को सुनाई खरी-खरी !

बिहार की कानून व्यवस्था पर फिर से उठे सवाल
दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद इलाके में तनाव
राकेश पासवान के अंतिम संस्कार में जुट गई हजारों की भीड़ फिर हुआ बवाल
मृतक राकेश के परिजनों से मिले चिराग पासवान नीतीश कुमार को जमकर सुनाई
बिहारी मर रहे हैं और दिल्ली भ्रमण कर रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
राकेश पासवान की हत्या पर गुस्से से तमतमाए पप्पू यादव

बिहार में हुई दलित नेता राकेश पासवान की हत्या ने हंगामा मचा दिया है एक तरफ जहां दलित नेता के अंतिम संस्कार हजारों की भीड़ पहुंच गई और जमकर हंगामा हुआ तो वहीं…इस हत्या के बाद विपक्ष भी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है…इस हत्या को लेकर ना केवल चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरीखरी सुना रहे हैं बल्कि पप्पू यादव भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं…चलिए आपको बताते हैं कि राकेश पासवान की हत्या के बाद बिहार में अब तक क्या हुआ है और चिराग पासवान और पप्पू यादव ने क्या कहा है…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल बिहार के वैशाली में जिस दलित नेता की हत्या हुई है उनका नाम राकेश पासवान है और राकेश पासवान भीम आर्मी के दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव के पद पर थे….और इस हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है…राकेश पासवान की शव यात्रा में भी हजारों की भीड़ जुट गई। इस दौरान समर्थकों ने तोड़फोड़ भी की। जय भीम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए….वहीं अंतिम संस्कार के दौरान और अंतिम संस्कार के बाद तक नेताओं के परिजनों के घर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा….अंतिम संस्कार के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी…साथ ही उन्होंने इस हत्या पर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है
वहीं पशुपति पारस के बाद उनके भतीजे चिराग पासवान भी मौके पर पहुंचे और मृतक राकेश पासवान के परिजनों को ढांढस बंधाया साथ मौके से ही डीएम एसपी से भी बात की….और आखिर में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खूब खरी खरी सुनाई। चिराग पासवान ने कहा कि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली भ्रमण की फुर्सत है लेकिन
परिजनों से मिलने का वक्त नहीं है नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की
जल्दबाजी है। बिहार जल रहा है। लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को
किसी से मिलने की फुर्सत नहीं है।बिहारी मर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार दिल्ली भ्रमण कर रहे हैं इससे साफ है कि नीतीश कुमार से बिहार
नहीं संभल रहा

वहीं चिराग पासवान के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी दलित नेता राकेश पासवान की हत्या सरकार पर निशाना साधा…. पप्पू यादव ने राकेश पासवान की हत्या पर कहा कि

आखिर कब तक दलितों का कत्लेआम होता रहेगा कब
तक कोई आवाज नहीं उठेगी वैशाली में हमारे भाई की
हत्या हुई है उसका खून व्यर्थ नहीं जाएगा

वहीं अंतिम संस्कार के मौके पर भीड़ के बवाल पर वैशाली के एसपी रवि रंजन का कहना है कि

कुछ असामाजिक तत्वों ने टायर जलाकर रोड जाम करने की कोशिश की थी।
कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है। सदर
एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी बना दी गई है। जल्द ही इस
घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को भीम आर्मी के दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राकेश की हत्या उस वक्त की गई, जब वो समर्थकों के साथ आंबेडकर की शोभा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। उनके भाई के मुताबिक बाइक से 4 बदमाश आए थे। मां और भाई के पैर छुए और थोड़ी देर बात की। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
राकेश पासवान को 4 गोली लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई…फिलहाल हालात काबू में हैं लेकिन इलाके में तनाव का माहौल है
आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इस तरह की और खबरों के लिए हमारा चैनल भी जरुर सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया