बिहार के बाहुबली Anand Mohan Singh पर सरकार मेहरबान… आनंद मोहन ने अपनी खुशी का बना लिया एक और प्लान !

यूपी के बाहुबली सोच रहे होंगे… काश ! यूपी में नीतीश-तेजस्वी की पार्टी आरजेडी का राज होता
यूपी में बाहुबलियों के बाहुबल का हिसाब हो रहा… बिहार में बाहुबलियों को खुशी का मौका मिल रहा !
बिहार के बाहुबली आनंद मोहन पर सरकार मेहरबान… आनंद मोहन ने अपनी खुशी का बना लिया एक और प्लान !

एक तरफ यूपी में बाहुबलियों पर योगी सरकार सितम ढा रही है… तो पड़ोसी राज्य बिहार में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है… जिसे यूपी के बाहुबली देखेंगे… तो यही कहेंगे… काश ! यहां भी कुछ इसी तरह से सरकार मेहरबान होती… बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की जिंदगी को सियासत अपना पॉजिटिव रूप दिखा रही है… इसलिए उनकी जिंदगी में खुशी ही खुशी दस्तक दे रही है… पहली खुशी हाल के दिनों में आनंद मोहन को तब मिली जब उन्होंने अपनी बेटी की सगाई से लेकर शादी धुमधाम से की… फिर एक और खुशी आई… बिहार सरकार ने लीक से हटकर बिलकुल अलग काम किया… जिससे अब बाहुबली आनंद मोहन का जेल से रिहा होने का रास्ता साफ हो गया… अब आनंद मोहन और उसके परिवार की जिंदगी में एक और बड़ी खुशी आने वाली है… अब ये होता देख… यूपी के बाहुबली यही तो सोच रहे होंगे… काश कि हम बिहार में जन्मे होते हैं… चलिए आनंद मोहन की जिंदगी में कौन सी खुशी दस्तक देने वाली है… उस पर आते हैं…

दरअसल ‘बाहुबली’ नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं… इस बार वो अपने बेटे चेतन आनंद मोहन की शादी के लिए जेल से बाहर आए हैं… चेतन आनंद की शादी 3 मई को होनी है… इससे पहले 24 अप्रैल को सगाई होगी… शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है… 14 अप्रैल को ही आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद मोहन के साथ उत्तराखंड गए थे… बताया जा रहा है कि आनंद मोहन बेटे की शादी के सिलसिले में ही उत्तराखंड गए थे… चेतन आनंद की शादी देहरादून में 3 मई को होगी… जबकि पटना में सगाई का कार्यक्रम फिक्स किया गया है…

बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की बेटी सुरभि आनंद मोहन की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी… सुरभि की शादी भी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में हुई थी… इस शादी में करीब 15 हजार मेहमान शामिल हुए थे… बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह सहित बिहार के कई नेता यहां पहुंचे थे…अब एक बार फिर विश्वनाथ फार्म हाउस चर्चा में आ गया है… इस फार्म हाउस में ही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की देहरादून की रहने वाली आयुषी से 24 अप्रैल को सगाई होगी… कहा जा रहा है कि आनंद मोहन की बेटी की शादी की तरह ही बेटे की सगाई यादगार होगी…

आनंद मोहन जब पिछले साल नवंबर में पैरोल पर बाहर आए थे, तभी बेटे की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था… आनंद मोहन ने बताया था कि उनके बेटे की शादी अगले साल 3 मई को उत्तराखंड में होगी… शादी से पहले 24 अप्रैल को बेटे चेतन की रिंग सेरेमनी होगी…आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन का नाम आयुषी है… आयुषी की परिवार मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर ब्लॉग के रामदौली गांव का रहने वाला है… एमबीबीएस करने वाली आयुषी देहरादून से ही एमडी की पढ़ाई कर रही हैं… आयुषी की मां रेणु सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और सारण के सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं… जबकि उनके पिता ठाकुर अभय कुमार सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य औषधालय में डॉक्टर हैं… आयुषी का एक भाई भी है…बहरहाल बिहार और यूपी की सरकार की तुलना करेंगे तो आप किसे श्रेष्ठ पाएंगे… अपनी राय जरूर दे… पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें