बिहार में इफ्तार पार्टियों का दौर चल रहा है पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी इफ्तार पार्टी दी…उसके बाद जेडीयू ने इफ्तार पार्टी दी और अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हो रही दावत ए इफ्तार की चर्चा जोरों पर है…हमने ही आपको बताया था कि उस पार्टी के लिए कैसी तैयारियां चल रही हैं लेकिन अब खबर पूरी तरह से बदल चुकी है
बिहार में लालू यादव की इफ्तार पार्टी में हुआ बवाल
जोर-शोर से चल रहा था दावत ए इफ्तार का जश्न कि तभी हुआ बवाल
महागठबंधन के ही एक नेता ने इफ्तार का कर दिया विरोध
इफ्तार पार्टी पर भड़क गए कांग्रेस के मुस्लिम नेता सुना दी खरी-खरी
बिहार में इफ्तार पार्टियों का दौर चल रहा है पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी इफ्तार पार्टी दी…उसके बाद जेडीयू ने इफ्तार पार्टी दी और अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हो रही दावत ए इफ्तार की चर्चा जोरों पर है…हमने ही आपको बताया था कि उस पार्टी के लिए कैसी तैयारियां चल रही हैं लेकिन अब खबर पूरी तरह से बदल चुकी है अब खबर है कि आरजेडी की इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल मच गया है और बवाल महागठबंधन के नेताओं के ही बीच हुआ है…जिसमें कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने इस इफ्तार पार्टी से खुद को अलग कर लिया है ना केवल अलग कर लिया है बल्कि इस पार्टी की आलोचना भी की है…..क्या है पूरी खबर क्यों हो रहा है इस इफ्तार पार्टी का विरोध बताएंगे आपको विस्तार से…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल बीजेपी तो पहले से ही इन इफ्तार पार्टियों का विरोध कर रही थी और बीजेपी के अलावा इन इफ्तार पार्टियों का लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी बिना कोई कारण बताए बायकॉट कर दिया तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा तो कुछ ही दिन पहले महागठबंधन से अलग हो गए थे। इसलिए उनके शामिल होने का तो सवाल ही नहीं उठता। लेकिन अब महागठबंधन के भीतर से ही इफ्तार पार्टी का विरोध होने लगा है….
महागठबंधन में कौन है विरोध में
दरअसल इन इफ्तार पार्टियों पर एतराज महागठबंधन के ही एक घटक दल को है और उसका नाम है कांग्रेस…जी हां कांग्रेस के ही सीनियर लीडर आजमी बारी ने बीजेपी के ही तर्ज पर दावत-ए-इफ्तार के आयोजनों पर एतराज जताया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि
इस समय मुसलमानों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है, न कि इफ्तार पार्टी की।
उन्होंने बिहार सरकार के इफ्तार के निमंत्रण कार्ड पर बायकाट लिख कर फोटो भी शेयर की थी।
विरोधस्वरूप ही वे सीएम नीतीश और जेडीयू की अलग-अलग दिन हुई इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। वे आरजेडी की इफ्तार पार्टी का भी विरोध करते हैं।
न सिर्फ वे, बल्कि खानकाह और इमारत-ए-शरिया ने भी इफ्तार पार्टी का विरोध किया है।
विरोध की ये है वजह
दरअसल कांग्रेस नेता आजमी बारी के इफ्तार पार्टी के विरोध की वजह है सासाराम और बिहार शरीफ में हुए दंगे…उनका कहना है कि
सासाराम और बिहार शरीफ में अब भी दंगे की आग पूरी तरह ठंडी नहीं हुई है।
धारा 144 के कारण रोजेदार इफ्तार नहीं कर रहे। रोजेदारों को इफ्तार में दिक्कतें पेश आ रही हैं। सरकार का इस पर ध्यान नहीं है।
एक तरफ रोजेदार रोजा नहीं खोल पा रहे, वहीं पटना में इफ्तार के दावतों की लाइन लगी हुई है।
इफ्तार के नाम पर बड़े आयोजन किए रहे हैं। जबकि जिनको जरूरत है, उन्हें इफ्तार पहले मिलना चाहिए।
वैसे कांग्रेस नेता के अलावा बीजेपी तो पहले से ही दावत-ए-इफ्तार के आयोजन पर एतराज जताती रही है। बीजेपी का भी तर्क वही है, जो कांग्रेस नेता आजमी बारी ने गिनाए हैं। बीजेपी का कहना है कि बिहार दंगों की आग में झुलस रहा है और नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। यही वजह है कि अब महागठबंधन के नेता भी सियासी इफ्तार पार्टी का विरोध करने लगे हैं।
बता दें कि एक तरफ जहां इस दावत ए इफ्तार का विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास में जश्न का माहौल है और हर साल की तरह राबड़ी देवी के पटना आवास पर आज दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। पहले इसकी तारीख 13 अप्रैल मुकर्रर थी। शनिवार को तारीख में तब्दीली की गई। नयी तारीख के साथ इफ्तार के न्यौते भी बांटे जा चुके हैं। न्यौते के कार्ड पर निवेदक के रूप में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, एमएलसी राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के नाम छपे हैं। साथ ही तेजस्वी ने आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी अब्दुल बारी सिद्दीकी, तनवीर हसन, मंत्री आलोक मेहता, इसराइल मंसूरी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अली अशरफ सिद्दीकी, युसूफ सलाउद्दीन सहित पूर्व विधायक भोला यादव, शक्ति यादव, अनवर आलम, रिजाजुल हक, एजाज अहमद, गुलाम रब्बानी जैसे नेताओं को दी है…लेकिन कांग्रेस नेता के विरोध के बाद रंग में भंग पड़ता हुआ दिख रहा है और महागठबंधन में टूट भी दिख रही है….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल भी सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया