हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ी ही उम्मीदों से कई नामचीन चेहरों को पार्टी में शामिल किया था… उम्मीद थी… वो नाम करेंगे… विधानसभा चुनाव में धमाल मचाएंगे… अपनी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे… लेकिन एक को छोड़कर सबने उनकी उम्मीदों को ही चकनाचूर कर दिया…पूर्व हाकी कप्तान संदीप सिंह को छोड़कर सब हार गए… पेहोवा विधानसभा से पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह जीत गए हैं… संदीप ने भी हाल ही में भाजपा ज्वॉइन की थी… और उन्हें पार्टी ने पेहोवा से टिकट दिया… संदीप सिंह ने कांग्रेस मनदीप सिंह चट्ठा से को हराया है… संदीप अपने जमाने के ताकतवर ड्रैग फ्लिकर रहे हैं… और उसी कुशलता का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी जीत का परचम लहराया
लेकिन टिकटॉक स्टार सोनिया फोगाट के चमकदार अस्तित्व को आदमपुर की जनता ने नकार दिया…. आदमपुर सीट पर भाजपा की टिक टॉक स्टार का जलवा नहीं चला… यहां उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई से हार का सामना करना पड़ा…बता दें कि आदमपुर कुलदीप बिश्नोई का 52 साल पुराना गढ़ है… साल 1968 से ये सीट भजनलाल परिवार के पास है और यहां से भजनलाल परिवार के अलावा दूसरा कोई जीत हासिल नहीं कर सका है…वहीं कुश्ती के मैदान के बाद सियासी दंगल में उतरे पहलवान योगेश्वर दत्त को अपने पहले ही चुनाव में मायूसी हाथ लगी… बरोदा विधानसभा सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा…कांग्रेस प्रत्याशी श्री कृष्ण हुड्डा ने पहलवान योगेश्वर दत्त को मात दी है…बरोदा विधानसभा सीट पर साल 2009 में भी कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की थी…वहीं साल 2014 में जब प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी, तब भी कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा का बरोदा पर कब्जा कायम रहा