Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

ब्रह्मस : द बॉय 2 के गुड्डे से डरी केटी

लॉस एंजेलिस, 2 मार्च (आईएएनएस)। ब्रह्मस : द बॉय 2 में लिजा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि वह फिल्म में दिखाए गए गुड्डे से काफी डर गई हैं और फिल्म में काम करने का अनुभव उनके लिए दहला देने वाला था।

फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, होम्स ने ब्लडी डिस्गटिंग से कहा, वह काफी डरावना था। वह हर पल काफी भयावह था। उन्होंने उस गुड्डे के साथ काफी अच्छा काम किया है और मेरा कहने का मतलब है कि मैं उस गुड्डे के साथ अकेले नहीं बैठ सकती हूं। वह काफी अजीब है। इसके अंत में मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं केटरिंग की लाइन में भी एक गुड्डे के पीछे अपनी बारी आने का इंतजार कर रही हूं? मुझे ऐसा लग रहा था कि ये चीज सच में जीवित है।

वहीं अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए की, क्योंकि सिनेमा में सबके साथ बैठकर डरावनी फिल्म देखने का जो मजा है वह उन्हें अच्छा लगता है।

–आईएएनएस

Exit mobile version